Itching In Beard: जिस तरह महिलाओं को संजने संवरने और मेकअप करने का शौक होता है. उसी तरह पुरुषों में अपनी दाढ़ी का क्रेज होता है. दाढ़ी को करीने से रखना. उसकी ट्रिमिंग करते रहना और दाढ़ी के साथ साथ अपने लुक्स को संवारना पुरुषों का खास शगल रहा है. लेकिन दाढ़ी को मेंटेन रखना इतना आसान नहीं है. अक्सर दाढ़ी में खुजली होती है. ये खुजली इतनी परेशान करने वाली होती है कि उससे निजात पाने का कोई आसान तरीका नजर नहीं आता. और, न ही इतने प्यार और जतन से संवारी गई दाढ़ी को काटने का मन करता है. ऐसे में ये जान लेना जरूरी होता है कि दाढ़ी में खुजली होती क्यों है. और उससे कैसे बचा जा सकता है.


दाढ़ी में खुजली का कारण?


दाढ़ी में खुजली का सबसे बड़ा कारण होता है उसकी ठीक से साफ सफाई न होना. अगर हाईजीन मेंटेन नहीं होगी तो दाढ़ी में खुजली होने लगेगी.


जिनकी स्किन ज्यादा ड्राई होती है उन्हें भी दाढ़ी में खुजली होती है.


जो लोग दाढ़ी में ज्यादा कैमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं उन्हें भी इस खुजली से परेशान होना पड़ता है.


जानिए खुजली से निपटने के लिए क्या करें?


आप किसी दिन नहाएं या न नहाएं. लेकिन अपनी दाढ़ी को रोज साफ करना न भूलें. हो सके तो दाढ़ी वाले हिस्से को गुनगुने पानी से रोज धोएं.


अपने चेहरे के साथ साथ दाढ़ी की हाइजीन भी मेंटेन रखें. गंदगी या तेल का सामना होने के बाद दाढ़ी धोने में देर न करें.


फेस वॉश के साथ साथ बियर्ड वॉश का भी इस्तेमाल जरूर करें. ताकि दाढ़ी को सही सफाई मिल सके.


दाढ़ी की कंडीशनिंग भी जरूरी है. इसके लिए जोजोबा या आर्गन ऑयल का उपयोग कर सकते हैं.


दाढ़ी की शेविंग और ट्रिमिंग के बाद नेचुरल आफ्टर शेव का उपयोग जरूर करें.


पहली बार आए दाढ़ी तो इन बातों का ध्यान रखें


आप अगर पहली बार दाढ़ी रखने का सोच रहे हैं और दाढ़ी भी पहली ही बार आ रही है तो शेविंग और ट्रिमिंग तुरंत शुरू न करे. इससे स्किन भी डेमेज हो सकती है. इत्मीनान रखे दाढ़ी को पहले अच्छे से आने दे. उसके बाद उसकी ट्रिमिंग शुरू करें.


और पढ़ें


घंटों लगातार एक ही जगह पर बैठने से हो सकती है स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या, इस तरह करें बचाव


बारिश में गंदे हो गए हैं सफेद जूते, इन टिप्स से वापस पाएं बेदाग सफेदी