नई दिल्लीः सर्दियों के मौसम में स्किन पर रेड रैशेज पड़ना आम बात है. यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान टिप्स.




  • हर बार जब आप ठंडे मौसम में बाहर जाते हैं तो अपने हाथों को दस्ताने पहन कर सुरक्षित रखें.

  • कम बार नहाएं और गर्म उबले पानी से बचें.

  • नहाने के लिए ग्लिसरीन, बकरी का दूध, शिया मक्खन, या जैतून के तेल से बना प्राकृतिक, खुशबू-रहित साबुन यूज करें.

  • कॉटन और जूट के बने कपड़े पहनें, त्वचा की जलन को कम करने में मदद करें.

  • धूप के आगे ज्यादा ना बैठे ऐसा करने से आपकी त्वचा से नमी चली जाती है.


ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.