क्या घर के काम से बचते हैं आपके पति? ये आसान टिप्स करेंगी मदद
क्या आप भी अपने पति या बॉयफ्रेंड से घर का काम करवाना चाहती हैं, लेकिन आपको ये मालूम नहीं है कि ऐसा कैसे किया जाए. आइए आपको कुछ टिप्स बताते हैं.
आप अपने पति या बॉयफ्रेंड से खूब प्यार करती हैं. लेकिन उसकी एक आदत ऐसी है, जिसकी वजह से आपका हमेशा गुस्से में आ जाती हैं. वो आदत है, घर के कामों में हाथ नहीं बटाना. आपके पार्टनर द्वारा ऐसा करने की कई वजहें हो सकती हैं, जैसे वह किसी वजह ऐसा कर रहा है या फिर वह बहुत ही ज्यादा आलसी है? चाहे वजह कुछ भी हो, लेकिन पार्टनर द्वारा काम में हाथ नहीं बटाने की वजह से आप उस पर गुस्सा जरूर हो जाती हैं. आइए आज आपको ऐसे कुछ टिप्स बताते हैं, जिनके जरिए आप अपने पार्टनर से काम में हाथ बटवा सकती हैं.
पार्टनर को बताएं कि अपना हाल
एक-दूसरे से बात करना और ईमानदार रहना एक ऐसा ग्लू है, जो किसी भी रिश्ते को एक साथ बांधे रखता है. अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपके साथ काम में हाथ नहीं बटा रहा है, तो आप उसे अपनी परेशानियां बताएं. आपका पार्टनर तब तक अपनी आलसी आदतों को नहीं बदलेगा, जब तक कि उसे एहसास नहीं होगा कि आपको कितनी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस दौरान आपका शांत रहना जरूरी है.
काम करने पर पार्टनर की करें तारीफ
कई बार ऐसा भी होगा, जब आपका पार्टवर बिल पेमेंट करने और चीजों की मरम्मत करवाने जैसे पेंडिंग कामों को पूरा करने में आपकी मदद करेगा. ऐसे मौकों पर आप उसकी मदद के लिए उसकी तारीफ करिए और उसे प्रोत्साहित करिए.
आलसी पार्टनर को ना दें धमकी
अगर कोई काम पूरा नहीं होता है, तो इसके लिए भूले से भी अपने पार्टनर को धमकी ना दें, फिर भले ही वह आपके धैर्य की कितनी ही परीक्षा क्यों न लें. काम को अपने तरीके से पूरा करने के लिए अपने पार्टनर को भरपूर मौका दें. वे काम को जरूर पूरा करेगा, लेकिन उसे लगना चाहिए कि भले ही कितना भी समय क्यों ना हो जाए, काम को उसे ही करना है.
समस्या को अपने नजरिए से देखें
एक दूसरे की खास ताकतों और कमजोरियों को समझने से आप अपनी समस्याओं का क्रिएटिव तरीके से समाधान खोज सकते हैं. रिलेशनशिप में होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए कोई एक सॉल्यूशन नहीं है. सबसे पहले आपको अपने साथी को समझना होगा और फिर कुछ ऐसे कदम उठाने होंगे, जिसके जरिए आप उससे रोजमर्रा के काम करवा सकती हैं.
काम को बांट लें
अगर आपका पार्टनर घर के कामों को करने से बचता है, तो इसका भी एक समाधान है. घर के कामों और जिम्मेदारियों की एक लिस्ट बनाएं. फिर इस लिस्ट में से उन कामों को लेकर अपने पार्टनर से पूछें, जिन्हें करना उसे पसंद है. इसके बाद उसे उसके पसंद का काम सौंप दें. कोशिश करें कि कम से कम घर का आधा-आधा काम दोनों को करना पड़े.