Tips for healthy relationships: रिलेशनशिप में अक्सर ये बात सुनने को मिलती है कि दो अलग-अलग व्यवहार वाले लोग एक-दूसरे के प्रति ज्यादा आकर्षित होते हैं. इसे अपोजिट अट्रैक्ट्स (opposites attracts) भी कहते हैं. हालांकि किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ रहना बड़ा मुश्किल काम है जिससे आपकी कोई भी रुचि मेल न खाती हो. कभी-कभी कुछ चीजों में समझौता किया जा सकता है लेकिन हर बार नहीं. बिल्कुल अलग लाइफ पार्टनर होने से जिंदगी मुश्किल बन सकती है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरीके जो आपकी इस प्रॉब्लम्स (problems) को दूर करने में मदद करेंगे.
अलग-अलग स्वभाव का फायदा उठाएं- अलग-अलग स्वभाव के लोगों की कमजोरी और स्ट्रॉन्ग पॉइंट्स (strong points) अलग-अलग होते हैं. आपको इसका फायदा उठाना चाहिए. अपनी-अपनी खासियत से आप एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं. ऐसा करने से आपकी जिंदगी की गाड़ी बिल्कुल बराबर चलेगी.
विचारों का सम्मान- आप दोनों एक-दूसरे से कितने भी अलग क्यों न हों, बातचीत का रास्ता हमेशा खुला रखें. इससे रिश्ते में मजबूती आती है. अगर आप चाहते हैं कि अलग-अलग विचार और पसंद-नापसंद के बावजूद आपका रिश्ता चलता रहे तो एक-दूसरे के विचारों को सुनें और उसका सम्मान करें. अपनी राय थोपने की कोशिश से बचें.
एक-दूसरे को स्पेस दें- रिलेशनशइप में एक-दूसरे को स्पेस (space in a relationship) देना जरूरी है. अगर आपके पार्टनर के विचार और इंटरेस्ट (interest) आपसे बिल्कुल अलग हैं तो आपके रिश्ते में एक-दूसरे को स्पेस देने की संभावना अधिक होगी. एक-दूसरे को जबरदस्ती अपने विचारों से सहमत कराने की बजाय इसे एक आजादी की तरह लें. इससे आप हमेशा खुश रहेंगे.
नया सीखने की कोशिश- रिलेशनशिप में एक समय के बाद लोग अपने कम्फर्ट जोन (comfort zone) में आ जाते हैं. कुछ नया सीखने या नए लोगों से मेल-जोल बढ़ाने में हिचकते हैं. जब पार्टनर के विचार आपसे अलग हों तो आपके पास कुछ नया करने या सीखने का काफी मौका होता है. इस बारे में एक-दूसरे से बात करें. वैसे भी जिंदगी में हमेशा कुछ ना कुछ नयी सीखते रहना चाहिए.
नोक-झोंक भी जरूरी- अलग-अलग विचारों के लोग ज्यादातर खुद को दूसरे से बेहतर साबित करने में लगे रहते हैं. खुद को सुपीरियर (superior) साबित करने के चक्कर में लोग रिश्ते को खराब कर लेते हैं. इस प्रतिस्पर्धा से बचकर रिश्ते में हल्की-फुल्की नोक-झोंक को जगह दें. इससे आप दोनों एक-दूसरे के और करीब आएंगे.
Relationship Tips: पार्टनर को धोखा देने का है अफसोस? ऐसे करें रिश्ते की नई शुरुआत
Relationship Tips: महिलाओं में क्यों खत्म हो जाती है यौन इच्छा? ये कारण है जिम्मेदार