How To Reduce Ac Bill: एसी चलाने वाला दिन आ चुका है. जब तापमान 44 डिग्री हो तो बिना AC के कहां चैन मिल सकता है. ऐसे में लोग फटाफट AC खरीद कर ले आते हैं. लेकिन जब इसे चलाने की बारी आती है तो याद आता है बिजली का लंबा चौड़ा बिल. अगर आप भी बिजली बिल को लेकर टेंशन में तो ऐसे में हम आपको कुछ स्मार्ट टिप्स बता रहे हैं जिसे प्रैक्टिस करने से आपका बिजली का बिल ज्यादा नहीं आएगा...तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

ये टिप्स अपनाएंगे तो बिजली का बिल आएगा कम


1.तापमान का सही चुनाव बिजली की कम खपत करता है. कभी भी AC को सबसे कम तापमान में ना रखें. 16 डिग्री पर सबसे ज्यादा कूलिंग होती है, तो लोग तेज गर्मी में इसी पर ऐसी चलाना शुरु कर देते हैं.जबकि शरीर और पॉकेट के लिहाज से 24 डिग्री सबसे आदर्श तापमान है. अगर आप 24 डिग्री पर AC चलाते हैं तो आप बिजली में 6 फ़ीसदी तक की कटौती कर सकते हैं.

 

2.जब भी AC चलाएं कमरे के खिड़की और दरवाजे बंद कर दें. ऐसा करने से AC की कूलिंग बाहर नहीं जाएगी और कमरा ज्यादा देर तक ठंडा रहेगा. इससे AC के कंप्रेसर पर कमरे को ठंडा रखने के लिए जोर नहीं लगेगा और बिजली की कम खपत होगी.

 

3.रात को सोते वक्त जब भी AC चलाएं उसे स्लीप मोड पर डाल दें. ये मोड तापमान और ह्यूमिडिटी को ऑटोमेटिक एडजेस्ट करता है. इससे बिजली के बिल में 36 फ़ीसदी तक की बचत होती है.

 

4.जब भी AC चलाएं हल्की स्पीड पर फैन भी चला दें. ऐसा करने से ऐसी का हवा पूरे कमरे में फैलता है. इससे कमरा ठंडा हो जाता है और कम AC चलने से बिजली की बचत भी होती है.

 

5.कई लोग होते हैं जो AC का इस्तेमाल ना होने पर उसे रिमोट से ही बंद कर कर छोड़ देते हैं. जबकि पावर बटन ऑन रहता है. ऐसे करने से भी आपका बिजली बिल ज्यादा आ सकता है. दरअसल कंप्रेसर के आइडल लोज कंडीशन में रहने पर बिजली की खपत होती है.