How To Remove Blackheads At Home: ब्लैकहेड्स की समस्या पुरुष और महिलाओं दोनों में कॉमन होती है. हालांकि ये कुछ हद तक स्किन टाइप पर भी डिपेंड करती है. जिन्हें ओपेन पोर्स की प्रॉब्लम होती है या जिनके पोर्स बड़े होते हैं उन्हें ब्लैकहेड्स भी ज्यादा होते हैं. दरअसल पोर्स बड़े होने से इनमें डस्ट, ऑयल और तमाम तरह की गंदगी ज्यादा जाती है और ये ब्लैकहेड्स का रूप ले लेते हैं. ये स्किन को अनटाइडी लुक देते हैं और बहुत समय तक इन्हें न हटाया जाए तो ये जिद्दी दाग में बदलने लगते हैं. आज जानते हैं घर पर ही इन ईजी स्टेप्स से कैसे ब्लैकहेड्स हटा सकते हैं.
ऐसे हटाएं घर पर ब्लैकहेड्स –
- सबसे पहले किसी अच्छे फेशवॉश से अपना चेहरा धो लें. इसके बाद स्क्रब करें. स्क्रब को हाथ में लेकर जिन एरिया में ज्यादा ब्लैकहेड्स हो वहां धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में मसाज करें. इससे वहां की स्किन सॉफ्ट हो जाती है और ब्लैकहेड्स निकालने के लिए स्किन प्रिपेयर होने लगती है.
- अगले स्टेप में स्क्रब को थोड़ी देर फेस पर लगा छोड़ दें. अब स्टीम लेते हुए धीरे-धीरे एफेक्टेड एरिया पर मसाज जारी रखें. इस स्टेप की मदद से ब्लैकहेड्स काफी हद तक निकलने के लिए सॉफ्ट हो जाते हैं और उन्हें हटाने के लिए बहुत जोर नहीं लगना पड़ता.
- अगले स्टेप में स्क्रब और स्टीम से सॉफ्ट हुई स्किन पर ब्लैकहेड निकालने के लिए आने वाला एक खास तरह का टूल इस्तेमाल करें. इस पिन की शेप के टूल की सहायता से आप बंद पड़े पोर्स और ब्लैकहेड और व्हाइटहेड दोनों ही निकाल सकते हैं.
- ब्लैकहेड टूल के इस्तेमाल के बाद अपना पसंदीदा मास्क लगाएं. इस मास्क से आपके फेस का एक्स्ट्रा तेल निकल जाएगा और साथ ही डस्ट और पॉल्यूटेंट के छोटे कण भी बाहर हो जाएंगे.
- अब मास्क को धो लें और आखिर में किसी अच्छे मॉइश्चराइजर से मसाज करें. सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे एफेक्टेड एरिया पर क्रीम लगाएं. ब्लैकहेड्स निकालते समय ध्यान रहे कि पिंपल न फोड़ दें. कई बार छोटे दानें कंफ्यूज कर देते हैं. ऐसा करने पर वहां सूजन हो जाएगी.
- आप बाजार में आने वाली ब्लैकहेड्स रिमूवल स्ट्रिप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि इस प्रॉसेस में स्क्रब और स्टीम का बहुत इंपॉर्टेंट रोल है. ये दोनों स्टेप करने से ब्लैक हेड आसानी से निकल आते हैं. इस प्रक्रिया को कुछ-कुछ दिनों में दोहराते रहें.
यह भी पढ़ें: अगर नहीं लगती भूख तो खाएं पान