अगर परिवार में दो लोगों की सोच आपस में नहीं मिलती, तो इसका यह मतलब नहीं कि परिवार में एकता नहीं है. कई बार हम शायद आपस में एकमत न हों, लेकिन ऐसा होने पर हम जिस तरह पेश आते हैं, उससे यह तय होगा कि घर में शांति होगी या फिर क्लेश. क्या आपके परिवार में आए दिन झगड़े होते रहते हैं? हो सकता है आपके बीच पहले से कहीं ज़्यादा लड़ाइयाँ होने लगी हों और वह भी बहुत बुरी तरह से. शायद आपको यह भी न पता हो कि ये झगड़े किस वजह से शुरू होते हैं. लेकिन सच तो यह है कि आप एक-दूसरे को ठेस नहीं पहुँचाना चाहते, क्योंकि आप एक-दूसरे से प्यार करते हैं. अगर बात करें शादी के दोस्तों के साथ रिश्ते की हमसफर मिलने के बाद कोई अच्छे दोस्त को क्यों छोड़ना चाहेगा. मगर क्या करें शादी के बाद ऑफिस और घर के चक्कर में ही समय निकल जाता है. आखिर समय निकालें तो निकालें कैसे. तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे अपने बॉंड को बनाए रखें पति और दोस्त दोनों के साथ.
तलाश करें मौंको की
ऐसा भी नहीं है कि शादी के बाद आप इतने व्यस्त हो जाएं कि आपको घर से निकलने का समय ही न मिले. लेकिन आपको मौके तलाशने होंगे और दोस्तों से मिलने की छोटी सी कोशिश करना होगी. हालांकि शादी के बाद जिम्मेदारियां और व्यस्तता के कारण ख्याल नहीं रहता लेकिन किसी खास मौके की तलाश करें. दोस्तों से मिलने के बहाने बहुत होते हैं. ये बात हम बहुत अच्छी तरह जानते हैं लेकिन शादी के बाद व्यस्तता के कारण ख्याल नहीं रहता. दूसरा उपाय है कि किसी खास मौके की तलाश करें और गंवाएं नहीं.
ऑफिस से निकलने के बाद आते-जाते वक्त मिल सकते हैं.
अगर वाइफ भी वर्किंग है और जब वह ऑफिस रहे तो उस दौरान भी दोस्तों से मिल सकते हैं.
ऑफिस में छुट्टी है तो वाइफ से ऑफिस का बहाना बनाकर भी मिला जा सकता है.
अगर वाइफ की ऑफिस में भी छुट्टी है तो ऐसे समय पर भी दोस्तों से मिल सकते हैं.
मैनेज करना सीखें टाइम
बिजी लोग, 'दोस्त, दोस्त ना रहा', अगर आपको भी शादी के बाद दोस्तों से ऐसा ही कुछ नहीं सुनने को मिलता है, तो हम आपको बताते हैं कि आपकी दोस्ती में दूरी न आए आप इसके लिए आप सबसे पहले टाइम मैनेज करना सीखें. यानि साधी सी बात है, स्मार्ट बने काम के साथ दोस्तों के लिए समय निकालना सीखें. कभी किसी काम से घर से बाहर निकले हैं, तो चलते-चलते 30 मिनट ही सही दोस्तों से मिल लें. आपके दोनो काम हो जाएंगे.
दोस्ती से दूर रखें शादी के बाद आए बदलाव को
जब हम सिंगल होते हैं तो ऑफिस के बाद का ज्यादातर वक्त दोस्तों के साथ ही बीतता है. फोन पर बात करने से लेकर घूमना फिरना. इस तरह के अधिकतर काम दोस्तों के साथ करते हैं. जैसे ही शादी होती है तो सबकुछ इसके विपरित हो जाता है. यही समय होता है जब दोस्त में दूरी बननी शुरू हो जाती है. इस दूरी को कम करने में हमें पीछे नहीं हटना चाहिए.
अगर मिल नहीं सकते तो फोन पर बात करना बंद ना करें.
ऑफिस से निकलने बाद एक फोन या मैसेज तो कर ही लें.
दोस्त सिंगल हो तो उसे ही मिलने के लिए बुला लें.
फ्रेंड ग्रुप जरूरी है शादी के बाद भी
शायद आपको हर एक दोस्त से बात करने का समय ना मिले और न ही आपके किसी दोस्त को, तो ऐसे में सबसे अच्छा विकल्प है कि आप व्हाटसऐप ग्रुप बना लें. ऐसे में आप एक ही दिन कभी फ्री होकर ज्यादा दोस्तों से मिलने की प्लानिंग भी कर सकते हैं. इससे आपकी दोस्ती में भी दूरी नहीं आएगी और आप सबसे कनैक्ट भी रहेंगे.
Chanakya Niti: करियर निर्माण में अहम भूमिका निभाती हैं चाणक्य ये बातें, आप भी जानें