(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हाईपरटेंशन को कंट्रोल करने के लिए इन चीजों को आज ही Diet में करें शामिल, मिलेगा फायदा
हाईपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर की समस्या आज के दौर में बढ़ती ही जा रही है. इसके प्रारंभिक लक्षण में रोगी के सिर के पीछे और गर्दन में दर्द रहने लगता है. जो आगे चलकर गंभीर समस्या बन जाती है. अगर हम अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल कर लें तो इस समस्या से राहत मिलती है.
हाई ब्लड प्रेशर या हाईपरटेंशन स्वास्थ्य संबंधी आम समस्या है. हाई ब्लड प्रेशर लेवल के कुछ दुष्प्रभाव आपको हृदय रोग के खतरे में डाल सकता है, जो जानलेवा हो सकता है. यह एक ऐसी सिचुएशन होती है जब नसों की दीवारों पर खून का दबाव बढ़ने लग जाता है. इसके होने में वर्क प्रेशर, डेडलाइन, खराब लाइफस्टाइल और खाने की गलत आदतें हो सकती हैं.. इसके इलाज में आहार से जुड़े कुछ बदलाव भी आपकी मदद कर सकते हैं .हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को कुछ चीजों को अपने भोजन में शामिल करना काफी फायदेमंद रहेगा. आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं.
इन चीजों को करें डाइट में शामिल
1-फलीदार सब्जियों का सेवन करने से ब्लड प्रेशर नियंत्रण में रहता है. इनमें काफी मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं.
2-बेरीज में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखने में सहायक होता है.
3-साबुत अनाज का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल नियंत्रण में रहता है. साबुत अनाज का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है.
4-हाईपरटेंशन को नियंत्रण में रखने के लिए रोजाना पिस्ता का सेवन करना चाहिए. पिस्ता में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन सी, जिंक, कॉपर, पोटैशियम, आयरन और कैल्शियम की मात्रा काफी अधिक होती है, जो शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं.
5-गाजर का सेवन करने से ब्लड प्रेशर नियंत्रण में रहता है. गाजर सर्दियों में ही होता है. हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को सर्दियों में डाइट में गाजर को अवश्य शामिल करना चाहिए.
6-कई बीमारियों में ब्रोकली का सेवन फायदेमंद होता है. हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को अपनी डाइट में ब्रोकली को शामिल करना चाहिए. ब्रोकली में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखने में सहायक होते हैं.
7-पालक में पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और नाइट्रेट्स पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं. हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को डाइट में पालक को शामिल करना चाहिए.
इनके अलावा खट्टे फल हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इनके सेवन करने से ब्लड प्रेशर नियंत्रण में रहता है. खट्टे फलों में विटामिन सी काफी मात्रा में पाया जाता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने में सहायक होता है. इसके साथ ही हाई ब्लड प्रेशर के मरीज की डाइट में दालें शामिल होनी चाहिए. दालों में फाइबर, मैग्नीशियम काफी मात्रा में होते हैं जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में सहायक होते हैं.
ये भी पढ़ें
Health Tips: डियोड्रेंट-परफ्यूम लगाने के नुकसान जान हो जाएंगे हैरान
Health Tips: रात में सलाद खाने से होते हैं ये नुकसान, क्या आपको है मालूम
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )