सर्दी के मौसम में शरीर को ठंड से बचाने के लिए हम कई तरीके के उपाय करते हैं. ग्रहणियां ठंड के आते ही स्वेटर, बनियान, रजाई-कंबल आदि निकालने लगती हैं. दरअसल, सर्दियों के मौसम में इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है. कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग एकदम वायरल इंफेक्शन की चपेट में आते हैं. ऐसे में शरीर को ठंड से बचाए रखने के लिए इसकी विशेष देखरेख जरूरी है. आज इस लेख के माध्यम से हमें आपको बताएंगे की सर्दियों में शरीर को ठंड से बचाने के लिए एक व्यक्ति के घर में क्या-क्या कपड़े होना चाहिए
ये सामान है जरुरी
स्वेटर
गर्म बनियान
जैकेट या कोट
टोपी
हैंड ग्लव्स
रजाई-कंबल या ब्लैंकेट
गर्म शॉक्स आदि
कंबल या ब्लैंकेट
ठंड से बचने के लिए आप कंबल खरीद सकते हैं. यदि आप भारी-भरकम रजाई ओढ़कर नहीं सोना साथ चाहते हैं तो आप मिंक विंटर ब्लैंकेट भी खरीद सकते हैं. ये काफी लाइटवेट, स्मूथ और सॉफ्ट होती हैं जो ठंड से बचाने में असरदार है. मिंक विंटर ब्लैंकेट को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं. यह अमूमन आपको 600 से 800 के बीच मिल जाएगी. हालांकि ये निर्भर करता है कि आप किस क्वालिटी की ब्लैंकेट खरीद रहे हैं.
ऊनी ब्लैंकेट
वही, आप ठंड से बचने के लिए ऊनी ब्लैंकेट भी खरीद सकते हैं. ऊनी ब्लैंकेट नेचुरल इंसुलेटर की तरह काम करता है जो शरीर को ठंड से बचाता है. ऊनी ब्लैंकेट को भी आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 1000 से 1400 रूपये, इसकी क्वालिटी के हिसाब से हो सकती है.
स्वेटर या जैकेट
कामकाज से अगर आप बाहर निकलते हैं या आपको दफ्तर/ कॉलेज आना-जाना होता है तो आप ठंड से बचने के लिए स्वेटर/ जैकेट आदि खरीद सकते हैं. बाजार में इन दिनों अलग-अलग डिजाइन की स्वेटर और जैकेट मिलती हैं. दोनों को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं. अमूमन एक अच्छा स्वेटर और जैकेट (फैब्रिक के मामले में) जो ठंड में आपको बचाने में कामयाब रहे वह 700 से 1000 रूपये के बीच आ जाता है.
मफलर
सर्दियों में अपने कान को बचाने के लिए आप मफलर खरीद सकते हैं. मफलर भी अलग-अलग क्वालिटी के होते हैं और उसी हिसाब से इनकी कीमत तय होती है. सामान्य तौर पर आप एक अच्छा मफलर 250 से 350 रूपये के बीच में खरीद सकते हैं.
टोपी/ हैंड ग्लव्स या गर्म शॉक्स
ठंड में हर व्यक्ति अपने शरीर को सर से लेकर पैर तक ढकना चाहता है. कान के लिए टोपी हो, पैर के लिए जूते हो या फिर हाथ के लिए हैंड ग्लव्स. ये सभी चीजें ठंड से हमें बचाती हैं. इन सभी चीजों को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं. अमूमन एक अच्छे हैंड ग्लव्स 400 से 600 की रेंज में आ जाते हैं. वही, एक अच्छी ऊनी टोपी 300 से 400 रूपये के बीच आ जाती है. यहां भी ये बात निर्भर करती है की आप किस क्वालिटी का फैब्रिक ले रहे हैं. गर्म शॉक्स 60 से 100 रूपये के बीच में आ जाते हैं.
आप अपनी आवश्यकता के हिसाब से ठंड के लिए अलग-अलग चीजें खरीद सकते हैं.
यह भी पढे:
Men's Fashion: क्रिसमस की पार्टी हो या न्यू ईयर का सेलिब्रेशन, हैंडसम हंक दिखने वॉर्ड रोब में रख लें ये कपड़े