How To Remove Hands Tanning: हाथों की टैनिंग एक ऐसी समस्या है जिससे बहुत से लोग जूझते हैं. दरअसल चाहे धूप से बचाव हो या चाहे सन्सक्रीन लगाना, लोग अक्सर हाथों को अनेदखा करते हैं और नतीजा ये होता है कि हाथों पर सबसे अधिक टैनिंग हो जाती है. कई बार तो कुछ लोगों के हाथों पर धूप का इतना असर होता है कि जो हिस्सा खुला रहता है और जो हिस्सा ढका रहता है, उसके रंग में ही फर्क दिखने लगता है. इस समस्या से बचने के लिए हाथों को कवर करके रखना तो जरूरी है ही साथ ही केयर भी बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं कुछ घरेलू टिप्स जिनकी मदद से हाथों से टैनिंग हटायी भी जा सकती है और हाथों की खूबसूरती बढ़ायी भी जा सकती है.
दही और हल्दी का मिक्सचर
जितने एरिया में टैनिंग हो उसके मुताबिक एक या आधा कप दही लें और उसमें एक चुटकी पिसी हल्दी मिला लें. इसे अच्छे से फेंट लें और इस मिक्सचर को अपने हाथों पर अप्लाई करें. इसे ऐसे ही कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें और सूखने दें. फिर धीरे-धीरे मसाज करते हुए हाथ से इसे छुड़ा दें और गुनगुने पानी से हाथ धोकर क्रीम लगा लें. ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें. कुछ ही दिनों में टैनिंग की समस्या से निजात मिलेगा.
फ्रेश एलोवेरा
अगर आपके आसपास एलोवेरा का पौधा हो तो इससे बढ़िया कुछ नहीं. इसमें से ताजा एलोवेरा जेल निकालें और इससे अपने हाथों की मसाज करें. नहीं तो आप बाजार में मिलने वाला एलोवेरा जेल भी ले सकते हैं. बस ध्यान रहे कि उसमें कम से कम केमिकल हों. 10 मिनट मसाज करें और ऐसे ही हाथों को छोड़ दें. रात को सोने से पहले ये करें और रातभर हाथ में जेल लगा रहने दें. चिपचिपा महसूस हो तो टिश्यू से पोछ लें पर हाथ धोएं नहीं. इसे बार-बार रिपीट करने से टैनिंग खत्म होती है.
नींबू का रस
एक बर्तन में गर्म पानी लें और उमसमें नींबू का रस मिलाएं. अब इस पानी में अपने हाथ 15 से 20 मिनट डुबोकर रखें. इससे भी टैनिंग खत्म होती है. याद रहे नींबू को कभी सीधे त्वचा पर न लगाएं. इसके एसिड से फायदे की जगह नुकसान हो सकता है.
टमाटर और नमक
टमाटर का एक टुकड़ा काटें और उस पर बारीक पिसा नमक लेकर छिड़क दें. इस पर एक चम्मच दही भी डालें. अब इसे अपने टैन एरिया पर घिसें और 5 से 6 मिनट तक ये प्रक्रिया करते रहें. उसके बाद इसे हाथों पर लगा छोड़ दें और सूखने दें. 15 मिनट बाद हाथ धो लें. इससे भी कुछ दिनों में टैनिंग खत्म हो जाएगी. ये उपाय घरेलू होने के साथ-साथ सस्ते भी हैं.
यह भी पढ़ें: