World Tourism Day 2021: कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद जिस सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वह है पर्यटन का क्षेत्र. कहते है जिस तरह सूचना के लेन देन से दो लोगों के बीच एक रिश्ता जुड़ता है वैसे ही पर्यटन से भी दो देश एक दूसरे के साथ जुड़ते है. पर्यटन के माध्यम से हमें दूसरे स्थानों, सभ्यताओं और संस्कृतियों के बारे में पता चलता है. आज यानी 27 सितंबर 2021 को पूरी दुनिया वर्ल्ड टूरिज्म डे (World Tourism Day 2021) मना रही है. बता दें कि हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के रूप में मनाया जाता है.  


गौरतलब है कि दुनिया में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाले सेक्टर पर्यटन ही है. लेकिन, कोरोना महामारी के कारण इस सेक्टर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है और लोग इसे छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.


विश्व पर्यटन दिवस का इतिहास
आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (World Tourism Organization) की स्थापना आज के दिन साल 1980 में की गई थी. साल 1970 में विश्व पर्यटन संस्था ने विश्व पर्यटन दिवस की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 1980 में 27 सितंबर को पहली बार को विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया था.  इसे स्थापित करने के पीछे यह कारण था कि इससे दुनिया-भर में सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्यों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के भीतर पर्यटन की भूमिका को बढ़ाया जा सके. विश्व पर्यटन संस्था की ओर से कहा गया कि पर्यटन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस दिन को मनाया जाना बेहद जरूरी है.


विश्व पर्यटन दिवस 2021 की थीम
आपको बता दें कि इस साल विश्व पर्यटन दिवस 2021 के मौके पर 'इंक्लूसिव ग्रोथ के लिए पर्यटन' की थीम रखी गई है. इस थीम के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा. यूएनडब्ल्यूटीओ (UNWTO) ने इस साल विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटकों, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, सदस्य राज्यों और गैर-सदस्यों से आग्रह किया है कि वह यूनिक तरीके से इस खास दिन को मनाने की कोशिश करें. अब दुनिया खुलने लगी है और पर्यटन भी अपना बेहतर भविष्य देख रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Benefits of Eating Garlic: रोजाना खाली पेट करें कच्चे लहसुन का सेवन, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे


Skin Care Routine for Babies: शिशु की त्वचा की बेहतर देखभाल करना चाहते हैं तो अपनाएं यह स्किन केयर रूटीन