क्या चेहरे पर टूथपेस्ट लगाने से पिंपल्स ठीक हो सकते हैं? जानिए इस बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट
कई बार ऐसा देखा गया है कि टूथपेस्ट लगाने से पिंपल्स ठीक हुए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें ट्राइक्लोसन पाया जाता है, जो एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल एजेंट है.
Is Toothpaste Good For Pimples: पिंपल स्किन की एक ऐसी प्रॉब्लम है, जिसका सामना कभी न कभी हर कोई करता है. गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोगों को यह समस्या होती है. कुछ लोग इससे छुटकारा पाने के लिए महंगे-महंगे प्रो़डक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग घरेलू नुस्खों पर यकीन करते हैं. पिंपल्स से निपटने का सबका अपना एक अलग तरीका होता है. मगर चिंता की बात तब पैदा हो जाती है, जब लोग बिना जानकारी के कोई भी नुस्खा आजमाने लगते हैं.
दरअसल कई बार ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग मुंहासे पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं. उन्हें लगता है कि इससे उनका पिंपल जल्दी ही ठीक हो जाएगा, मगर ऐसा होता नहीं. क्योंकि टूथपेस्ट पिंपल्स से निजात पाने का सही नुस्खा नहीं है. अगर आप पिंपल्स पर टूथपेस्ट लगाते हैं तो आज के बाद ऐसा बिल्कुल न करें. क्योंकि टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा, अल्कोहल, हाइड्रोजन पेरोक्साइड सहित कई सारे केमिकल्स की मौजूदगी होती है, जो पिंपल्स के साथ रिएक्ट करके समस्या को बढ़ा सकते हैं.
क्या पिंपल्स पर लगाना चाहिए टूथपेस्ट?
हालांकि कई बार ऐसा भी देखा गया है कि टूथपेस्ट लगाने से पिंपल्स ठीक हुए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें ट्राइक्लोसन पाया जाता है, जो एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल एजेंट है. ट्राइक्लोसन पिंपल्स के बैक्टीरिया को मारने का काम करता है. भले ही टूथपेस्ट में पिंपल्स को ठीक करने वाले गुण पाए जाते हों, लेकिन फिर भी स्किन एक्सपर्ट इस नुस्खे का समर्थन नहीं करते. क्योंकि उनका मानना है कि स्किन पर टूथपेस्ट लगाने से खुजली और जलन की समस्या पैदा हो सकती है और तो और भविष्य में इससे जुड़े कई नुकसान देखने को मिल सकते हैं.
पिंपल्स पर क्या लगाएं?
सिर्फ इतना ही नहीं, टूथपेस्ट स्किन को हद से ज्यादा ड्राई बनाने का भी काम करता है. जिस जगह पर टूथपेस्ट लगाया जाता है, उस जगह पर दाग पड़ने की संभावना अधिक हो जाती है. अगर आप पिंपल्स से घरेलू नुस्खों की मदद से छुटकारा पाना ही चाहते हैं तो चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल, नीम की पत्तियां, हल्दी और शहद का मिश्रण, नींबू का रस, गुलाब जल, पुदीना आदि लगा सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के बाद बढ़ गया था वजन, महिला ने पराठे खाकर घटा लिया 27Kg वेट, जानें कैसे?