Honey For Hair loss: शहद स्किन के लिए काफी हेल्दी होता है. इससे स्किन की सूजन को कम करने के साथ-साथ पिंपल्स, एक्ने और झुर्रियों की समस्याओं को दूर किया जा सकता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि शहद का इस्तेमाल आप बालों पर भी कर सकते हैं. बालों पर शहद के इस्तेमाल से आप कई तरह की परेशानियां जैसे- बालों को झड़ना, बेजान बाल इत्यादि को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं शहद से बालों को होने वाले फायदे क्या हैं?


शहद से बालों का गंजापन करें दूर


बालों में शहद का इस्तेमाल करने से आप गंजापन दूर कर सकते हैँ. शहद में मौजूद एंटी-बैक्टीरयल और एंटी-फंगल गुण स्कैल्प को डैंड्रफ से बचाव करता है जिससे आपके स्पैक्ल कमजोर नहीं होते हैं. इससे झड़ते और बेजान बालों से छुटकारा मिल सकता है. अगर आप झड़ते बालों की समस्याओं को दूर करना चाहते हैं तो बालों में शहद लगाएं. इससे काफी लाभ मिलेगा.


शहद में होते हैं एंटीबैक्टीरियल गुण


शहद में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुम बालों के स्कैल्प पर यीस्ट और बैक्टीरिया के विकास को कम कर सकता है. इसकी मदद से आप स्कैल्प पर होने वाली परेशानी को कम कर सकते हैं. साथ ही झड़ते बालों की समस्या भी कम करने में मदद मिल सकती है. 


स्कैल्प को रखे स्वस्थ


बालों में नियमित रूप से शहद लगाने से आपके स्कैल्प सुरक्षित रहते हैं. इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण फ्री-रेडिकल्स को बढ़ने से रोकने में असरदार होता है. साथ ही यह संक्रमण से भी मुक्त रखने में आपकी मदद करता है. 


डैंड्रफ करे कम


डैंड्रफ की परेशानी को कम करने के लिए बालों में शहद लगाएं. शगद में मौजूद सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस गुण डैंड्रफ को कम करता है. साथ ही बिना बालों को हाइड्रेट रखने में भी आपकी मदद कर सकता है. 


बालों में कैसे लगाएं शहद


बालों में शहद लगाने के लिए 1 चम्मच नारियल तेल लें. अब इसमें आधा चम्मच शहद मिक्स करें. दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके स्कैल्प पर लगाएं. करीब 30 मिनट बाद बालों को धो लें. इससे बालों को मजबूती मिलेगी. सप्ताह में 2 से 3 बार आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको काफी लाभ मिलेगा. 


ये भी पढ़ें-


Egg Allergy: अंडा खाते ही बच्चा बीमार पड़ता है तो हो सकती है एग से एलर्जी, ये हैं लक्षण


आजकल लोगों को क्यों होती है अधिक गैस बनने की समस्या और फूला रहता है पेट, जानें क्या है समस्या की जड़