2016 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये सेलेब्स!
मेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले नंबर पर 2016 में गूगल पर सर्च किए जाने वाले सेलिब्रिटी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में हिलेरी क्लिंटन दूसरे नंबर पर हैं.
किम कार्दाशियन- रिएलिटी स्टार किम कार्दाशियन के पार्टनर पहले ही गूगल की सर्च लिस्ट में शामिल हो चुके हैं लेकिन किम तीसरी सबसे ज्यादा 2016 में गूगल पर सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी बन गई हैं. किम का टाइम मैग्जीन में भी जगह मिली.
जॉनी डेप- ड्रिंकिंग, ड्रग्स, अफेयर कंट्रोवर्सी और डोमेस्टिक एब्यूज के बाद जॉनी डेप और उनकी पत्नी एंबर हर्ड का आखिरकार तलाक हो ही गया. कई महीनों के झगड़े के बाद दोनों अलग हुए. इस वजह से जॉनी डेप इस सल गूगल पर चौथे नंबर के मोस्ट सर्च्ड सेलेब बन गए हैं.
टेलर स्विफ्ट- 2016 में टॉप मोस्ट सर्च्ड सेलिब्रिटीज में सिंगर टेलर स्विफ्ट टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है. इस साल टेलर अपने ब्रेकअप के कारण चर्चा में रही. बेशक टेलर अपने करियर में सफल रही हैं लेकिन अपने रिलेशनशिप को वे मेंटेन नहीं कर पाईं.
कान्ये वेस्ट - किम कार्दाशियन के पार्टनर और रैपर कान्ये वेस्ट इस साल भी हर साल की तरह टॉप मोस्ट सर्च्ड लिस्ट में शामिल हुए. इस साल इनकी एलबम द लाइफ ऑफ पैब्लो खूब चर्चित रही.
जस्टिन बीबर- कनाडियन पोप स्टार जस्टिन बीबर इस साल अपने अफेयर्स को लेकर खूब चर्चा में रहे. हालांकि इनकी वीडियो एलबम माय वर्ल्ड भी इस साल खूब चर्चा में रही.
टायगा- हॉट और यंग सेलिब्रटी काइली जेनर के ब्वॉयफ्रेंड रैपर टायगा इस साल अपने रिलेशनशिप और म्यूजिक के कारण टॉप 10 मोस्ट सर्च्ड लिस्ट में शामिल हुए.
ब्रिटनी स्पीयर्स- ब्रिटनी स्पीयर्स तो हमेशा ही गूगल की टॉप मोस्ट सर्च्ड लिस्ट में रही हैं.
बेयोंस- ग्रैमी अवॉर्ड विनिंग आर्टिस्ट बेयोंस की डेब्यू एलबम की 11 मिलियन कॉपीज सोल्ड हुई बल्कि उनकी इस एलबम को 5 ग्रैमी अवॉर्ड भी मिले. इसके अलावा भी बेयोंस गूगल पर अपने अफेयर्स के कारण खूब चर्चा में रही. इन्हीं कारणों से बेंयोंस ने टॉप मोस्ट सर्च्ड सेलेब्स में अपनी जगह बना ली है.
रियान रिनॉल्ड्स- इस साल डेड पूल मूवी से चर्चा में आए रियान ने भी गूगल की सर्च हिस्ट्री में टॉप मोस्ट सर्च्ड सेलेब्स में अपनी जगह बना ली है.
रिहाना- सिंगर रिहाना इस साल कई मैग्जीन कवर्स की शान बनी. इतना ही नहीं, इस साल रिहाना अपने हॉट अवतार को लेकर भी चर्चा में रही. रिहाना का हिपहॉप सॉन्ग भी टॉप लिस्ट में रहा. इतना ही नहीं, रिहाना अपने रिलेशनशिप के कारण भी चर्चा में रही. कुल मिलाकर साल भर गूगल पर किसी ना किसी वजह से सर्च होने के कारण रिहाना ने गूगल के टॉप हॉलीवुड सेलेब्स में अपनी जगह बना ली है.
यूं 2016 जाने वाला हैं लेकिन इस साल भी हर साल की तरह कुछ सेलिब्रिटीज खूब चर्चा में रहे. आज हम 2016 के लेखा-जोखा में उन टॉप सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2016 में गूगल की लिस्ट में टॉप पर रहे और सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किए गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -