Top Unhappy Marriage Signs: इन टिप्स की मदद से आप जान सकते हैं कि अपनी मैरिड लाइफ से नहीं हैं खुश, हो जाएं अलर्ट
Unhappy Marriage Signs: अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो ऐसा क्यों हो रहा है और आपको इसी समय अलर्ट हो जाने की जरूरत है. किन किन संकेतों से आप समझ सकते हैं कि आप अपनी मैरिड लाइफ से खुश हैं भी की नहीं.
Unhappy Marriage Signs: शादीशुदा जिंदगी(Marriage Life) में कई तरह के अप एंड डाउन आते हैं. इनसे उभरने के लिए आप अगर एक दूसरे का सही से साथ देते हैं तो इन परेशानियों से उभर भी जाती हैं. पर टेंशन तब पैदा हो जाती है जब आप दोनों में छोटी छोटी बातों के लेकर मन मुटाव होने लगे. बात तब और बढ़ जाती है जब आप दोनों एक दूसरे को देखना या उसकी बातों से भी चीढ़ना शुरू कर देते हैं. पर ऐसा क्यों होता है क्या आपने कभी गौर किया है. तो आज हम आपको बताते हैं कि अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो ऐसा क्यों हो रहा है और आपको इसी समय अलर्ट हो जाने की जरूरत है. तो आइए जानते हैं कि किन किन संकेतों(Signs) से आप समझ सकते हैं कि आप अपनी मैरिड लाइफ से खुश(Unhappy Married Life) हैं भी की नहीं.
फिजिकल डिस्टेंस मेंटन करना
मैरिड लाइफ में अगर आप एक दूसरे के साथ प्यार के पल नहीं बिताते हैं तो यह एक संकेत है कि आप एक दूसरे से खुश नहीं हैं. महीने में एक बार भी अगर आप एक दूसरे के साथ फिजिकल नहीं हो रहे हैं तो समझ जाएं कि आपकी मैरिड लाइफ अच्छी नहीं चल रही है. किसी भी शादीशूदा जिंदगी में फिजिकल होना प्यार को और भी इंटीमेट बनाता है.
किसी भी बात से होने लगे परेशानी
अगर आपकी मैरिड लाइफ में आपका पार्टनर आपकी किसी भी बात से परेशान होने लगे. तो आप समझ जाएं कि वह आपके साथ अब खुश नहीं है. आप मूव ऑन करें क्योंकि आप कोई भी बात उनके लिए राई का पहाड़ बन सकती है.
बहस करना
अगर आपका पार्टनर आपसे किसी भी छोटी सी बात को लेकर बहस करने लगे तो आप समझ जाएं कि वह अब आपको पसंद नहीं करता. साथ ही उनके साथ अब आपका रहना सेफ नहीं है. ये सभी संकेत(Signs) आपको ये दर्शाते हैं कि आप अपनी मैरिड लाइफ में खुश नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-Relationship Tips: अपने डर पर कंट्रोल पाकर क्रश को ऐसे कहें अपनी दिल की बात, जरूर मान जाएगी आपकी बात