Kamarband Fashion: भारत में लंबे समय से महिलाएं कमरबंद पहनती आ रही हैं. अलग-अलग जगहों पर भाषा के हिसाब से इसका नाम बदल गया है, लेकिन स्वरूप वही है. इसे कमरबंद, तागड़ी, कमर पेटी, करधनी, मेखला और कमर पट्टी के नाम से जानते हैं. ये सोने, चांदी या दूसरी धातुओं से बना एक ऐसा आभूषण है जिसे कमर के चारों ओर पहना जाता है. महिलाएं साड़ी, सूट और पारंपरिक परिधानों पर कमरबंद पहनती हैं. कमरबंद में कई लड़ियां होती हैं. इसे बेल्ट की तरह पहनते हैं. आजकल कमरबंद को जींस और फैंसी ड्रेस पर पहनने का भी चलन है. इसे बेली चेन या कमर की चेन के नाम से भी जानते हैं. जानते हैं कमरबंद क्यों पहनते हैं और इसका क्या महत्व है?


सोलह श्रृंगार में शामिल है कमरबंद


कमरबंद महिलाओं के सोलह श्रृंगार में शामिल है. इसे पहनने से न सिर्फ महिलाओं की सुंदरता बढ़ती है, बल्कि उसके आकर्षण में चार चाँद लग जाते हैं. महिलाओं की खूबसूरती में इस गहने से निखार आता है. कमरबंद एक महिला के सुहाग की निशानी है. इसे सुहागन महिला के गृह स्वामिनी बनने का प्रतीक माना जाता है. 


कमरबंद का धार्मिक महत्व


देवी देवताओं की मूर्तियों को भी आपने कमरबंद पहने हुए देखा होगा. भगवान कृष्ण हमेशा कमरबंद पहन कर रहा करते थे. सीता माता की कमर पर भी करधनी सोभामान रहती थी. नवजान शिशु को जन्म के बाद करधनी पहनाई जाती है. कमरबंद का संबंध सिंधु घाटी की सभ्यता से बताया जाता है. उस वक्त की कई मूर्तियों को कमरबंद पहने हुए पाया गया था. 


कमरबंद पहनने के स्वास्थ्य लाभ


महिलाओं की कमर पर पहने जाने वाली तगड़ी या कमरबंद न सिर्फ सुंदरता बढ़ती है बल्कि महिलाओं को कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी देती है. कमरबंद ज्यादातर चांदी से बना आभूषण होता है जो महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है. चांदी में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं. जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं. पीरियड्स और प्रेगनेंसी में होने वाले दर्द से भी ये आसाम दिलाती है. चांदी कई तरह के स्किन इंफेक्शन को भी दूर करती है. जहां तगड़ी पहनी जाती है वहां पेट पर कई नसें होती हैं. ऐसे में तगड़ी वहां दवाब डालकर एक्यूपंचर का काम करती है. इससे पेट से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Tradition And Culture: महिलाएं क्यों पहनती हैं मांग में टीका, जानिए हिंदू धर्म में टीका पहनने की परंपरा और वैज्ञानिक कारण</ p>