Ganesh Ishkiya Mandir: देशभर में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. 10 दिन तक बप्पा घरों, पंडालों में विराजमान हैं. हर कोई गणपति से अपने कष्ट निवारण के लिए पूजा-अर्चना में जुटा हुआ है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के एक ऐसे गणपति मंदिर के बारें मे, जहां को लेकर प्रचलित है कि, यहां हर प्रेमी-प्रेमिका (Couple) की गणेश जी सुनते हैं और मन की मुराद पूरी करते हैं. राजस्थान के जोधपुर में स्थित इश्किया गणेश मंदिर (Ganesh Ishkiyan Temple) काफी फेमस है. यहां हर साल गणेश चतुर्थी पर मेला लगता है और बड़ी संख्या में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड मनोकामनाएं लेकर पहुंचते हैं. आइए जानते हैं इस मंदिर की खास बात..
सिंगल हैं तो बनेगी जोड़ी
इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि अगर कोई कुंवारा है और यहां आकर पूजा-पाठ कर ले तो दर्शन मात्र से ही उसकी शादी तय हो जाती है. रास्ते की सभी बाधाएं खत्म हो जाती है. प्रेमी-प्रेमिकाओं की गणपति सुनते हैं और उन्हें आशीर्वाद देते हैं.
100 साल पुराना मंदिर का इतिहास
इश्किया गणेश मंदिर जोधपुर में स्थित है. यहां रहने वाले बताते हैं कि इस मंदिर का इतिहास करीब 100 साल पुराना है. इस मंदिर की स्थापना गुरु गणपति मंदिर के तौर पर की गई थी. आज यह इश्किया गणेश मंदिर नाम से प्रसिद्ध है और हर दिन बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं, खासकर कपल.
क्यों पड़ा इश्किया गणेश मंदिर नाम
यहां के स्थानीय लोग बताते हैं कि यह मंदिर ऐसी जगह पर था जहां लोगों का आना जाना कम था. इस वजह से प्रेमी जोड़े यहां लोगों से छिपकर मिलने आते थे, जिससे वे किसी की निगाह में न आ जाएं. समय के साथ-साथ यहां प्रेमी जोड़ों की भीड़ आने लगी और गणेश जी प्रेमियों की मनोकामनाएं पूरी करने लगे. यहां प्रार्थना करने के बाद गणेश गजानन की कृपा से लोगों की शादी हो जाती है इसलिए इसे इश्किया गणेश मंदिर कहा जाने लगा. यहां हर बुधवार को प्रेमियों का मेला लगता है.
यह भी पढ़ें: पेट में हो कैंसर तो देखने को मिलते हैं ये शुरुआती लक्षण, बढ़ने से रोकें ये जानलेवा बीमारी
यह भी पढ़ें: दूधिया निखार से चमक उठेगा चेहरा, घर में लगाएं ये दो शानदार फेस पैक