Adventure Sports: पुराना साल जाने वाला है और नए साल के स्वागत की तैयारियां चल रही है. इस बीच लंबी छुट्टियां मिलने वाली है. ऐसे में इन छुट्टियों को आप पूरी तरह एंजॉय कर सकते हैं. इसमें कुछ फन कर सकते हैं, कुछ एंडवेंचरस और कुछ यादगार. चूंकि छुट्टियों का मौसम है, इसलिए इसे ऐसे ही तो जाने नहीं दे सकते. आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसे फनी और एडवेंचरस एक्टिविटीज (Adventure Activities) जो आपकी छुट्टियों को बेहतरीन बना सकते हैं..

 

बंजी जंपिंग

ऋषिकेश (Rishikesh) सबसे खूबसूरत जगह है. बंजी जंपिग के लिए इससे बेहतरीन जगह कुछ भी नहीं है. यह एडवेंचर का सबसे बेस्ट ऑप्शन है. इसका लुत्फ इन छुट्टियों में आप उठा सकते हैं. यह पल आपके लिए बेहद खास हो सकता है.

 

जायंट स्विंग

यह भी फनी और एडवेंचरस एक्टिविटीज है. यह आपके रोमांच को आसमान तक पहुंचा सकता  है. इसमें आपकी सीट और आपका चेस्ट हार्नेस में फिट होता है. यह रस्सी के जैसे तार से जुड़ा होता है और आप हवा में लटके रहते हैं. इन रस्सियों के सहारे आप एक पेंडुलम की तरह हवा में झूलते रहते हैं. स्विंग में बंजी का फ्री फॉल दोगुना होता है और डर हाई.

 

फ्लाइंग फॉक्स

फ्लाइंग फॉक्स से रोमांचक शायद ही कुछ और हो. यहां आपको सुपरमैन की तरह तैयार किया जाता है और करीब 150KM प्रति घंटे की स्पीड से पहाड़ियों में एक जंप प्लेटफॉर्म से जिप लाइन पर फ्लाइंग के लिए छोड़ा जाता है. इस एक्टिविटी में आप एक चिड़िया की तरह उड़ने का लुत्फ उठा सकते हैं. इसमें दिल की धड़कने थामकर ही आगे बढ़ें.

 

स्कीइंग

स्कीइंग सबसे पॉपुलर और एडवेंचरस गेम है. हॉलीडे पर आप इसका आनंद उठा सकते हैं. बर्फीली पहाड़ियों की सैर और ठंडी हवाएं आपके रोमांच को बढ़ा देंगी. स्कीइंग में आप स्कीयर बर्फ पर तेजी से चलते हैं. भारत में मनाली, कुल्लू और गुलमर्ग स्कीइंग के लिए काफी फेमस है.

 

ट्रेकिंग

सर्दियों के मौसम में ट्रेकिंग का लुत्फ न उठाया तो क्या उठाया. इस छुट्टियों में ट्रेकिंग आपको रोमांच का डबल डोज दे सकता है. पहला आप बर्फीली क्षेत्रों में सैर करेंगे और दूसरी ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर चढ़कर प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकेंगे.

 

ये भी पढ़ें