27 लोग...मुट्ठी भर मकान...और 100 मीटर की दो सड़कें, ये है दुनिया का सबसे छोटा टाउन
क्या आप दुनिया के सबसे छोटे कस्बे के बारे में जानते हैं? जहां की आबादी 27000 या 2700 नहीं बल्कि सिर्फ 27 है.
World's Smallest Town : ये दुनिया बहुत बड़ी है. यहां कई ऐसे राज छिपे हैं, जिस पर से अभी पर्दा उठना बाकी है, कई ऐसी चीजें हैं जो रिवील तो हो चुकी है लेकिन अब भी हम उस से अनजान हैं. हमारे जहन में, नजर में कई ऐसे देश हैं जिनकी खूबसूरती आबादी के बारे में हम जानते हैं.लेकिन कई ऐसे देश अभी भी हैं जिनके बारे में हमें कुछ भी नहीं पता. आज हम इन्हीं में से एक कस्बे की बात करने वाले हैं, जहां की बातें सुनकर आप चौक जायेंगे.
दुनिया का सबसे छोटा कस्बा "हम"
इस जगह का नाम है हम टाउन. यह दुनिया का सबसे छोटा टाउन है, छोटे में आप जितनी कम कल्पना कर सके उससे भी कम. यानी यहां पर सिर्फ 27 लोग ही रहते हैं आइए जानते हैं इसके बारे में. ये टाउन कहां है और कैसा दिखता है.
पर्यटन के शौकीन है तो आपको इस जगह के बारे में जरूर जानना चाहिए, क्योंकि ये आपको प्रकृति के करीब ले जाएगा. ये कस्बा इतना छोटा है कि आपको यहां घूमने के लिए किसी वाहन की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह पूरा नगर पैदल ही घुमा जा सकता है. "हम" में सभी घर छोटे हैं और छोटी-छोटी दीवारों से ढके हुए हैं.फूलों से भरी इस कस्बे की खूबसूरती देखने लायक है. यही कारण है कि यहां पर लोग घूमने के लिए आते हैं. यहां आपको पहाड़ों की खूबसूरती भी मिलेगी और साफ-सुथरा वातावरण भी मिलेगा.
कहां बसा है ये कस्बा और कितने लंबा है
क्रोएशिया देश की राजधानी जागरेब से कुछ ही दूरी पर हम नाम का यह छोटा सा कस्बा मौजूद है. ये इतना छोटा है कि से दुनिया का सबसे छोटा कस्बा कहा जाता है.साल 2011 की जनगणना के अनुसार इस कस्बे की कुल आबादी 21 थी 2021 की गणना के हिसाब से आबादी 27 हो गई है. कस्बा इतना छोटा है कि इसकी लंबाई सिर्फ 100 मीटर है जबकि चौड़ाई 30 मीटर है. इतना छोटा कि आसानी से पूरा कस्बा पैदल पार कर लेंगे. यही वजह है कि यह एक बेहतरीन पर्यटन स्थल बन गया है.लोग दूर-दूर से यहां घूमने के लिए आते हैं. अगर आपको भी कभी मौका मिले तो यह कस्बा जरूर घूमन् जाइएगा.