एक्ट्रेस नयनतारा अपने पति विग्नेश शिवन और जुड़वा बच्चों के साथ इस वक्त हॉन्गकॉन्ग की सैर कर रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें जमकर धूम मचा रही हैं. अगर आप भी उनकी तरह हॉन्गकॉन्ग घूमना चाहती हैं तो आइए जानते हैं कि वहां घूमने के लिए क्या-क्या जगहें फेमस हैं? वहां आने-जाने, ठहरने और खाने-पीने के लिए कम से कम कितने रुपये खर्च करने की जरूरत है? इसके अलावा वीजा आदि का क्या प्रोसेस है?


कहां घूम रही हैं नयनतारा?


जवान फेम नयनतारा इस वक्त अपनी फैमिली के साथ हॉन्गकॉन्ग में छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर डिज्नीलैंड की कुछ तस्वीरें साझा कीं. इसके अलावा एक फोटोज में उनका पूरा परिवार आइकॉनिक सिंड्रेला कैसल के सामने पोज करता नजर आया. डिज्नीलैंड के अलावा नयनतारा, विग्नेश और उनके बच्चे हॉन्गकॉन्ग की गलियों के अलावा अन्य टूरिस्ट प्लेसेज पर भी घूमते नजर आ रहे हैं, जिनमें आलीशान इमारतें और दिलकश वॉटरफ्रंट भी शामिल हैं.


हॉन्गकॉन्ग में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह?


अब सवाल उठता है कि अगर आप भी हॉन्गकॉन्ग जाने का प्लान बना रही हैं तो वहां घूमने के लिए कौन-कौन से ठिकाने हैं? यहां सबसे पहले नंबर पर डिज्नीलैंड है, जिसका टिकट करीब पांच रुपये प्रति व्यक्ति होता है. हॉन्गकॉन्ग जाने वाले डिज्नीलैंड जरूर घूमने जाते हैं. इसके अलावा आप हॉन्गकॉन्ग स्काईलाइन, एवेन्यू ऑफ स्टार, स्पेस म्यूजियम, हॉन्गकॉन्ग म्यूजियम, वेटलैंड पार्क, लामा आईलैंड, मैडम तुसाद म्यूजियम आदि देखने जा सकते हैं. वहीं, विक्टोरिया पीक, विक्टोरिया हार्बर,  हॉलीवुड रोड, एवेन्यू ऑफ स्टार्स, ओशियन पार्क और बिग बुद्धा आदि भी घूमने लायक ठिकाने हैं.


हॉन्गकॉन्ग आने-जाने का कितना किराया?


हॉन्गकॉन्ग के लिए आपको दिल्ली-मुंबई समेत भारत के कई बड़े शहरों से फ्लाइट मिल सकती हैं. अगर आप काफी दिन पहले फ्लाइट बुक करते हैं तो आने-जाने की फ्लाइट करीब 25 हजार रुपये में बुक हो सकती है. अगर आप हॉन्गकॉन्ग में तीन-चार दिन रुकने और घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फ्लाइट फेयर के अलावा एक व्यक्ति को 25 से 30 हजार रुपये की जरूरत होगी. 


हॉन्गकॉन्ग में कहां ठहर सकते हैं?


भारत से हॉन्गकॉन्ग जाने वालों को पहले वीजा ऑन अराइवल की सुविधा थी, लेकिन अब टूरिस्ट्स को प्री-रजिस्टर कराना होता है. खास बात यह है कि भारतीय पर्यटकों से हॉन्गकॉन्ग सरकार किसी भी तरह की वीजा फीस नहीं लेती है. हालांकि, कुछ अप्रूवल्स आदि के लिए भारतीयों को करीब 500 रुपये देने होते हैं. अब बात करें हॉन्गकॉन्ग में स्टे करने की तो आपके पास गेस्ट हाउस, बजट होटल और लग्जरी होटल के ऑप्शन मौजूद हैं. आप जिस हिसाब से होटल सेलेक्ट करते हैं, उस हिसाब से बजट में इजाफा हो सकता है.


यह भी पढ़ें: श्रीलंका में बजाएं मस्ती का डंका, IRCTC लाया इतना सस्ता पैकेज कि आप भी कहेंगे- वाह क्या बात है