Air Taxi: दिल्ली और गुड़गांव के बीच कैसे उड़ेंगी एयर टैक्सी, हवाई जहाजों से बचकर कैसे निकलेगी राह?
Air Taxi: दिल्ली से गुरुग्राम के बीच एयर टैक्सी सेवा शुरू की जा रही है, जो यात्रा के समय को कम कर सकती है साथ ही कुछ ही समय में आपको आसानी से दिल्ली से गुरुग्राम पहुंचा देगी.
![Air Taxi: दिल्ली और गुड़गांव के बीच कैसे उड़ेंगी एयर टैक्सी, हवाई जहाजों से बचकर कैसे निकलेगी राह? air taxis fly between connaught place delhi to Gurgaon in 7 minute know more Air Taxi: दिल्ली और गुड़गांव के बीच कैसे उड़ेंगी एयर टैक्सी, हवाई जहाजों से बचकर कैसे निकलेगी राह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/95871b8a1fb5f450a3b247903d89d1ae1715055027432979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ट्रैफिक की वजह से अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें किसी अर्जेंट काम से जाना हो लेकिन ट्रैफिक की वजह से वह बीच में ही अटक जाते हैं जिससे उनके काम पर प्रभाव पड़ता है. ऐसा माहौल दिल्ली से गुरुग्राम जाते वक्त देखा जाता है. बता दे कि दिल्ली से गुरुग्राम का रास्ता 1 घंटे का होता है. लेकिन ट्रैफिक की वजह से कब 2 से 3 घंटे लग जाते हैं, पता ही नहीं चलता. अगर आप भी दिल्ली से गुरुग्राम जाने में परेशान हो जाते हैं, तो यह खबर आपके लिए है.
7 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम
अब जल्द ही दिल्ली से गुरुग्राम जाना बेहद आसान होगा. यही नहीं आप सिर्फ 7 मिनट में गुरुग्राम पहुंच सकते हैं. बता दें कि एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज और अमेरिका कंपनी आर्चर एविएशन भारत में अगले दो सालों में ऑल इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सर्विस बनाने का प्लान कर रही है. जिसके चलते आपको आसमान में उड़ती हुई "एयर टैक्सियां" देखने को मिलेगी. जानकारी के मुताबिक भविष्य में यह एयर टैक्सियां कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक लोगों को सिर्फ 7 मिनट में पहुंचा देगी.
एयर टैक्सी के फायदे
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 200 एयर टैक्सियां उपलब्ध हो सकती हैं. इन 200 विमान में से हर एक विमान में 12 'रोटर' लगे होंगे. यह हेलीकॉप्टर की तरह ही माना जा रहा है, लेकिन एयर टैक्सी, हेलीकॉप्टर के मुताबिक कम आवाज करेंगी. 2026 तक शुरू होने वाली इस एयर टैक्सी सर्विस में पायलट के साथ चार यात्री यात्रा कर सकेंगे. एयर टैक्सी की मदद से यात्रा आसानी से कम समय में पूरी हो सकेगी साथ ही यह सड़कों पर भीड़भाड़ कम करेगी.
रिपोर्ट के अनुसार इन एयर टैक्सी की कुल लागत 1 अरब डॉलर होने का अनुमान है यानी लगभग 8,337 करोड रुपए हो सकती है. एयर टैक्सी कम ऊंचाई पर उड़ान भरेगी. इसमें सुरक्षा का पूरी तरह ध्यान रखा जाएगा. यही नहीं विमान को सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें- Mata Vaishno Devi: वैष्णो देवी मंदिर में जाने के लिए कैसे होता है रजिस्ट्रेशन, इतने दिन पहले लेना होता है टोकन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)