Kala Taj Mahal : आगरा के ताज महल के बारे में आपने काफी सुना होगा, इसकी खूबसूरती के किस्से आपको किताबों में काफी ज्यादा पढ़ने को मिले होंगे. वहीं, हम में से कई लोगों से संगमरमर से तैयार ताजमहल की खूबसूरती भी देखी होगी. लेकिन क्या आपने कभी काला ताजमहल देखा है? जी हां, काला ताज महल शायद ही आपने सुना हो या फिर देखा हो. यह ताजमहल आधा काले पत्थर, गुंबद ईंट और चूने से तैयार की गई है. आइए जानते हैं इस ताज महल के बारे में विस्तार से -
कहां स्थित है काला ताजमहल?
काला ताजमहल मध्यप्रदेश का ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में स्थित है. ऐसा कहा जाता है कि मुगल सम्राट शाहजहां ने काला ताजमहल देखने के बाद ही आगरा में ताजमहल बनाने का फैसला लिया है. बुरहानपुर में स्थित काला ताजमहल पर कई दशकों तक मुगलों का शासन रहा. यहां काला ताज महल के अलावा कई अन्य पुरातन इमारतें बनी हुई हैं. यह ताजमहल (kala taj mahal) उतावली नदी के किनारे पर स्थित है.यह ताज महल आगरा के ताज महल से छोटा है.
किसका मकबरा है काला ताजमहल?
मध्यप्रदेश में स्थित यह खूबसूरत ताजमहल शाहनवाज खान का मकबरा है. शाहनवाज खान अब्दुल रहीम खानखाना के बड़े बेटे थे. सिर्फ 44 साल की उम्र में शाहनवाज खान की मौत हो गई थी. इसके बाद उन्हें बुरहानपुर में उतावली नदी के किनारे दफनाया गया था. इसके कुछ समय पर शाहनवाज की पत्नी की मौत हो गई, इसे भी उनके ही बगल में तफनाया गया. इसके बाद 1622 से 1623 ईस्वी के बीच यहां काला ताज महल बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-
Pitru Paksha 2022 Date: पितृ पक्ष कब से शुरू हो रहा है? जानें पिंड दान का समय और धार्मिक महत्व
Lifestyle Tips: स्वस्थ रहना है तो सिर्फ इतनी मात्रा में करें शराब का सेवन