Amrit Udyan Opening Time: वैलेंटाइन डे के पहले खुल रहा है अमृत उद्यान, जानिए क्या है समय और कितनी है टिकट
अमृत उद्यान के दरवाजे लोगों के लिए आज से खुल गए हैं.इस स्थान को देखने के लिए आपको कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ेगा. इसका प्रवेश राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होता है.
![Amrit Udyan Opening Time: वैलेंटाइन डे के पहले खुल रहा है अमृत उद्यान, जानिए क्या है समय और कितनी है टिकट Amrit Udyan is opening before Valentines Day know the time and how much is the ticket Of Mughal Gardens Rashtrapati Bhavan Amrit Udyan Opening Time: वैलेंटाइन डे के पहले खुल रहा है अमृत उद्यान, जानिए क्या है समय और कितनी है टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/02/17e3a95d14c9be50e7db5bdee110af061706856396444905_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वैलेंटाइन डे वीक शुरू होने के लिए अब बस कुछ ही दिन रहे गए है. कपल्स इन दिनों का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फरवरी महीने में दिल्ली में एक और सुंदर स्थान खुल रहा है. वो है राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान. जो पहले मुग़ल उद्यान के रूप में जाना जाता था. जैसा कि हर साल होता है, इस साल भी अमृत उद्यान के दरवाजे लोगों के लिए खुल रहे हैं. आइए जानते है कि अमृत उद्यान कब खुलेगा, समय और पहुंचने का तरीका क्या है.
कितना है प्रवेश शुल्क
अगर आप सुंदर और रंगीन फूलों को देखना चाहते हैं, तो अमृत उद्यान जाएं. यह स्थान सार्वजनिक के लिए 2 फरवरी से 31 मार्च के बीच खुलने वाला है. वैलेंटाइन डे पर कपल्स यहां जा सकते है. अमृत उद्यान एक बहुत सुंदर स्थान है जहां विभिन्न प्रकार के फूल देखे जा सकते हैं. इस स्थान को देखने के लिए आपको कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ेगा. इसका प्रवेश राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होता है.
इस दिन बंद रहेगा उद्यान
अमृत उद्यान एक बहुत ही सुंदर स्थान है, जिसे देखने के लिए आपको एक निश्चित समय में यहां जाना होगा. अमृत उद्यान में प्रवेश सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होता है. हालांकि, आप उद्यान को केवल शाम 5 बजे तक ही देख सकते हैं. ध्यान रखें कि इसे सोमवार को न जाएं, क्योंकि यह उद्यान सोमवार को बंद रहता है.
कहां से जा पाएंगे अमृत उद्यान
अगर आप इस स्थान को दिन की पहली समय में देखेंगे, तो यह आपके लिए बेहतर होगा क्योंकि कम भीड़ होगी, इसलिए आप इस स्थान को अच्छी तरह से देख पाएंगे.अमृत उद्यान पहुंचने के लिए आप बस, ऑटो, या कैब से पहुंच सकते हैं. इसके अलावा, आप यहां मेट्रो से भी जा सकते हैं. सबसे निकट मेट्रो स्टेशन सेंट्रल सीक्रेटेरिएट है, यहां से यहां पहुंचने के लिए मुफ्त शटल सेवाएं उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें : Valentine Day: 500 रुपये से भी कम में आ जाएंगे ये गिफ्ट, आपका बॉयफ्रेंड इसे देख-देखकर आपको करेगा याद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)