दिल्ली एक ऐसा शहर है जहां आप आसानी से अपना वीकेंड बिता सकते हैं. यहां बहुत से दर्शनीय स्थान हैं, जहां आप अपने जीवन के सुनहरे और यादगार पल बिता सकते हैं. चाहे ऐतिहासिक इमारतें हों या मंदिर. आइए जानते है दिल्ली की कुछ खास जगह जहां आपको अच्छा स्ट्रीट फूड्स मिल सकता है.



पराठे वाली गली


पराठे वाली गली चाँदनी चौक में है. यदि आपको यहां स्वादिष्ट खाने के साथ-साथ खरीददारी करने का मन है, तो आप यहां आसानी से कर सकते हैं. यहां कपड़े बहुत सस्ते में पर थोक में उपलब्ध हैं. इस जगह पर पराठा वाली गली नामक एक सड़क है. इस सड़क में काफी पराठे की दुकान है. जहां आप विभिन्न प्रकार के पराठे का आनंद ले सकते हैं.


लालू बाबू चाट भंडार 


अगर आपको स्वादिष्ट चाट खाने का मन हो तो लालू बाबू चाट भंडार जाएं. आपको इसे चाँदनी चौक में ही मिलेगा. जहां आप विभिन्न प्रकार की चाट का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही, यहां के पत्ता गोभी समोसा भी बहुत प्रसिद्ध हैं. उन्हें खाने के बाद आपको फिर से आने का मन जरूर होगा.


खांडानी पकोड़ा


बारिश हो या ठंडी का सीजन हाथ में चाय और पकोड़े हो तो मजा ही आ जाता है, लेकिन क्या आपने कभी पारंपरिक पकोड़े खाए हैं? यहां 10 प्रकार के पकोड़े उपलब्ध हैं. इसके साथ स्वादिष्ट चटनी भी उपलब्ध है.  इन पकोड़ों के लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी. सरोजनी नगर में इस दुकान का नाम खांडानी पकोड़ा है.


दिल्ली हाट


दिल्ली हाट आईएनए में है. यहां आपको राजस्थानी थाली से लेकर हैदराबादी बिरयानी तक सब कुछ मिलेगा. यहां आप आसानी से हर राज्य के स्वाद का मजा ले सकते हैं. इसे खाने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि आप उस राज्य तक पहुँच गए हैं.


खाना चाचा 


खाना चाचा की दुकान खान मार्केट में है. यदि आप नॉन-वेज खाते हैं, तो आपको यहां एक बार ज़रूर नॉन-वेज खाना चाहिए. इसे खाने के बाद आप सब कुछ भूल जाएंगे. रोल्स, कबाब और रोटियां यहां सबसे अच्छी हैं. 


ये भी पढ़ें : ट्रेन के सफर में आप भी साथ ले जाना चाहते हैं अपना डॉग ? जानें क्या है नियम