एक्सप्लोरर
Advertisement
आप भी हैं बाइक में घूमने के शौकीन? इन खूबसूरत जगहों का लीजिए आनंद
अगर आप भी बाइक लवर हैं और लंबी यात्रा करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे की आप कहा जा सकते हैं. इस दौरान आप प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं.
आजकल बाइक राइड करके यात्रा करना भी एक अलग मजा है. साथ में दोस्त हो तो ये और भी मजेदार बन जाता है. बाइक राइड करके यात्रा में जाना रास्ते में हर सुंदर दृश्य और नई अनुभव का आनंद लेना भी है, जो हम कार, बस से शायद छोड़ देते हैं. आज हम आपको ऐसी जगहें बताएंगे जहां आप बाइक से यात्रा करेंगे तो आपको आनंद आ जाएगा.
- बाइकर्स के लिए, मनाली से लेह की रोड ट्रिप एक उत्साह से कम नहीं है. बाइक ट्रिप के दौरान, आप हिमालय की सौंदर्य को करीब से देख पाएंगे. बाइक से की जाने वाली कई किलोमीटरों की इस यात्रा में बहुत रोमांच होगा. इस दौरान, रात को आप सरचु, जिस्पा या केलांग में आराम कर सकते हैं. आप इस यात्रा को लगभग दो दिनों में पूरा कर सकेंगे.
- दिल्ली से आगरा की बाइक यात्रा बहुत शानदार है. एक स्मूथ यात्रा के लिए आप यमुना एक्सप्रेसवे से जा सकते हैं. आप इस मार्ग को बिना किसी ट्रैफिक के अपने पूरे उत्साह से चला सकते हैं. बस ध्यान रखें कि एक्सप्रेसवे पर अधिक गति में न जाएं, यह आपको खतरे में डाल सकता है. यमुना एक्सप्रेसवे नोएडा से शुरू होती है और ताज महल सिर्फ 238 किलोमीटर दूर है. आप चाहें तो मथुरा में भी रुक सकते हैं.
- बाइक राइडिंग टूर्स की लिस्ट में जयपुर से जैसलमेर की एक रोड ट्रिप भी एड कर सकते हैं. बाइकर्स के लिए, यह एक शानदार यात्रा होगी. यदि आप डेजर्ट के माध्यम से राइड करने का शौक रखते हैं, तो आप जयपुर से सोने का शहर, जैसलमेर तक का एक रोमांचक बाइक ट्रिप का आनंद ले सकते हैं. इसकी यात्रा की दूरी लगभग 558 किलोमीटर है और इस दूरी को कवर करने में 10 से 11 घंटे लगते हैं.
- बेंगलुरु से ऊटी तक का सफर प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है. इसमें लगभग 278 किलोमीटर लंबे रोड ट्रिप को पूरा करने के लिए रामनगरा और मैसूर जैसे शहरों से होकर आपको 6 से 7 घंटे लगेंगे. अगर आप इतिहास और ऐतिहासिक चीज़ों का शौक रखते हैं, तो अपने सफर के दौरान मैसूर पैलेस का दौरा करें. ऊटी पहुंचने पर, आप नीलगिरी घाट, ऊटी चाय बाग और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें :ऑफिस से नहीं मिली थी न्यू ईयर की छूट्टी? बची जनवरी में बनाएं यहां जाने का प्लान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion