Tips For Road Trip In Rainy Weather: आजकल होने वाली बरसात बेमौसम जरूर है पर जिन इलाकों में हल्की बारिश हो रही है, वहां इसने मौसम खुशनुमा कर दिया है. कई लोग तो मौसम का मिजाज देखकर ही रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं और कहीं न कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं. बात जब ट्रैवलिंग की हो तो रोड ट्रिप का अपना ही मजा होता है. ये ट्रिप्स जहां एडवेंचर से भरपूर होती हैं वहीं कई बार ठीक से प्लानिंग न होने पर परेशानी का सबब भी बनती हैं. इसलिए अगर आप भी रोड ट्रिप पर कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें.


सबसे पहले देखें वेदर फोरकास्ट


कहीं भी निकलने से पहले बेमौसम बारिश के इस माहौल में वेदर फोरकास्ट देख लेना ठीक रहेगा. जहां आप जा रहे हैं और उन स्थानों पर पहुंचने के लिए जो रोड लेंगे वहां का वेदर फोरकास्ट क्या कह रहा है, ये चेक कर लें. कई बार मौसम का मजा लेने के लिए की गई प्लानिंग उल्टी पड़ जाती है जब हालात बिगड़ने से रास्ते में कोई समस्या आती है.


दो फोन रखें साथ


इस मौसम में अक्सर मोबाइल नेटवर्क धोखा दे जाते हैं. ऐसे में कम से कम दो तरह के मोबाइल फोन साथ लेकर चलें. एक में नेटवर्क न आए तो दूसरे का इस्तेमाल किया जा सके. बैटरी बैकअप का भी ध्यान रखें. साथ में पावर बैकअप लेकर चलें. जीपीएस की सुविधा के लिए भी मोबाइल नेटवर्क जरूरी है.


गाड़ी ठीक से चेक करा के निकलें


आपकी गाड़ी नई हो या पुरानी रोड ट्रिप पर जाने से पहले एक बार मैकेनिक या सर्विस एजेंसी में गाड़ी दिखाने में कोई समस्या नहीं है. चेक कर लें कि गाड़ी में कहीं कोई दिक्कत न हो. टायरों में हवा, फ्यूल फुल, स्टेपनी वगैरह सब चेक करने के बाद ही निकलें.


एंटरटेनमेंट और खाने की रखें व्यवस्था


ट्रिप पर निकलने से पहले गाड़ी में बैठा हर कोई अपने लिए गेम से लेकर गानों तक का इंतजाम कर सकता है. कुछ समय तो बातें करके या हंसी मजाक में कट जाता है पर कुछ देर बाद अक्सर लोग अपने-अपने में व्यस्त हो जाते हैं. ऐसे में एंटरनेटमेंट की व्यवस्था जरूरी है. इसी तरह सूखे नाश्ते से लेकर एक या दो बार के लिए खाने की व्यवस्था करके निकलें. कई बार मौसम बिगड़ने पर जहां रुकने की योजना होती है वहां गाड़ी नहीं रुक पाती. गाड़ी में छतरी या रेनकोट जरूर रख लें.


ये भी पढ़ें: -