घूमने का बना रहे हैं प्लान? सिर्फ 4000-5000 रुपये में करें इन बेहतरीन जगहों की ट्रिप
दिल्ली के पास ऐसी जगहों के बारे में बता रहे है. जहां पर आप 4-5 हजार में घूमकर वापस आ सकते हैं. जानें इन खूबसूरत जगहों के बारे में.
![घूमने का बना रहे हैं प्लान? सिर्फ 4000-5000 रुपये में करें इन बेहतरीन जगहों की ट्रिप Are you planning to travel Trip to these best places for just Rs 4000-5000 घूमने का बना रहे हैं प्लान? सिर्फ 4000-5000 रुपये में करें इन बेहतरीन जगहों की ट्रिप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/a03cf56e5772ca5c7aaf683a2b3366011702395680884887_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अगर आप भी ऑफिस की चिक-चिक से परेशान हो गए हैं और समय निकाल कर एक हफ्ते के वीकेंड पर बेहतरीन जगह पर जाने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. इन जगहों पर आप यात्रा कर सकते हैं वो भी 4-5 हजार रुपये में. आइए जानते हैं इन सुंदर स्थानों के बारे में.
लैंसडाउन
आप दिल्ली से 270 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के लैंसडाउन जा सकते हैं. यदि आप शांति की तलाश में हैं तो इससे सस्ते में कोई और जगह होना मुमकिन है. यहां की प्राकृतिक दृश्य आपकी सारी थकान दूर कर देगी. यहां आपको अपने बजट के अनुसार होटल भी मिल जाएगा.
ऋषिकेश
हर साल लाखों पर्यटक ऋषिकेश जाते हैं. दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी 242 किलोमीटर है. आप यहां आसानी से जा सकते हैं. जाने के लिए आप बस कर सकते हैं. यहां आप राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, कैपिंग जैसे कई एक्टिविटी कर सकते हैं. आप यहां आसानी से यात्रा कर सकते हैं और बस 4000-5000 रुपये में वापस आ सकते हैं.
जयपुर
राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर, अपने धरोहर, सांस्कृतिक और स्थानीय भोजन के लिए विश्व प्रसिद्ध है. दिल्ली से जयपुर केवल 288 किलोमीटर की दूरी पर है. जहां आप 5-6 घंटे में आसानी से पहुंच सकते हैं. जयपुर में आपके लिए बहुत सी दर्शनीय स्थल हैं जिनमें अमेर किला, जल महल, हवा महल और नहरगढ़ किला शामिल हैं. यहां आपको होटल कम कीमत पर मिलेगा. इसके साथ ही, आप स्थानीय परिवहन का उपयोग करके यहां बहुत ही आसानी से आनंद ले सकते हैं.
जिम कॉर्बेट
यदि आपमें वन्यजीवों को देखने का बहुत शौक है तो आप इस स्थान की ओर बढ़ सकते हैं. जिम कॉर्बेट दिल्ली से 246 किलोमीटर की दूरी पर है. जहां आप 5-6 घंटे में आसानी से पहुंच सकते हैं. यहां आप 500 से अधिक प्रजातियों के साथ जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं. यहां आपका खर्च 4-5 हजार से ज्यादा नहीं होगा.
ये भी पढ़ें : घूमने के लिए फट से निकल पड़ें दिल्ली की ये 4 जगह, बच्चे नहीं होंगे बोर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)