Avoid Travelling in Monsoon: मानसून(Monsoon) का मौसम दिल को ललचाने वाला होता है. कई समय गर्मी का मौसम काटने के बाद ये आता भी उतनी ही जल्दी और गायब भी उतनी ही जल्दी हो जाता है पर कहीं कहीं तो यही बारिश आफत बन जरती है. जी हां आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों से रूबरू कराएंगे जहां पर अगर आप मानसून के मौसम में बारिश और वहां के नजारों का मजा लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो गलती से भी उस जगह का रूख ना करें. जी बिलकुल ऐसी जगहों पर लैंडस्लाइड(Landslide), बाढ़ और ना जाने कौन कौन सी आफत कभी भी आ सकती है.
अगर आप अभी तक ऐसी कोई परेशानी को नहीं झेले हैं पर मानसून में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले उन जगहों के बारे में यहां जान लें, जहां आपको इस मौसम में खासकर जाने से बचना चाहिए. 


किन्नौर
किन्नौर का मौसम घूमने के लिए हमेशा ही लुभावना रहता है. फिर भी अप्रैल से जून के बीच में मानसून के बाद इस जगह घूमने की प्लानिंग करना सबसे बेस्ट रहेगा. मानसून के मौसम के दौरान यहां घूमने से बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दौरान यहां का मौसम कभी भी कुछ भी हो सकता है, जो पर्यटकों के लिए सही नहीं है. लगातार बारिश की वजह से यहां पर इस महीने में अक्सर लैंडस्लाइड और बादल फटने के चासेंस बने रहते हैं इसलिए सबसे बेस्ट होगा कि आप यहां पर जूलाई और सितंबर के महीनों के दौरान यहां जाने की प्लानिंग ना बनाएं.


असम
मानसून के मौसम में अक्सर हर साल खबरों में असम के कई हिस्सों से लैंडस्लाइड की खबरे आती रहती हैं. लेकिन बारिश के दौरान यहां की हरियाली देखते बनती है. लेकिन साल में खासकर की मानसून के मौसम में असम के कुछ जगहों पर जाने से बचना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: Chicken Dosa: घर पर चिकन डोसा बनाया है आपने? सेहतमंद के साथ स्वाद में भी है लाजवाब