July Trip : मॉनसून में बाहर जाने का काफी ज्यादा मन करता है. इसलिए कई लोग इस सीजन में छुट्टियां प्लान करते हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर यहां जाना जान जोखिम में डालने के बराबर होता है. खासतौर पर मॉनसून में पहाड़ी इलाकों पर न जाने की हिदायत दी जाती है, क्योंकि इस सीजन में लैंडस्लाइड्स होने का खतरा काफी ज्यादा रहता है. ऐसे में इन जगहों पर जाने से बचना चाहिए. जुलाई में बारिश काफी ज्यादा होती है. इसलिए मुख्य रूप से जुलाई माह में आपको कुछ स्थानों पर नहीं जाना चाहिए, आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में-
कलिम्पोंग
पश्चिम बंगाल में स्थित कलिम्पोंग काफी खूबसूरत हिल स्टेशन है. लेकिन जुलाई माह में इस इलाके में काफी ज्यादा बारिश होती है. इसलिए यहां पर लैंडस्लाइड होने का खतरा काफी ज्यादा रहता है. इसलिए कोशिश करें कि जुलाई में यहां न जाएं.
असम
असम में जुलाई माह में हर साल बाढ़ आती है. क्योंकि यहां भी इस माह में काफी ज्यादा बारिश होती है. अगर आप जुलाई में कहीं बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो फिलहाल असम जाना अवॉइड कर दें. यह आपके लिए सुरक्षित रहेगा.
हिमाचल प्रदेश
मॉनसून में पहाड़ों पर लैंडस्लाइड होने की संभावना काफी ज्यादा रहती है. इसलिए कोशिश करें कि जून-जुलाई माह में पहाड़ी इलाकों में घूमने का प्लान न बनाएं. अगर आप यहां जाने का प्लान कर रहे हैं, तो हो सकता है कि आप कई घंटों तक यहां फंसे रह जाएं.
ऋषिकेश
दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के आसापास रहने वाले लोगों की पहली पसंद ऋषिकेश होती है. लेकिन जुलाई में यहां जाने से अवॉइड करें. क्योंकि यहां आप इस सीजन में वॉटर एक्टिविटीज नहीं कर सकते हैं. क्योंकि यहां के पानी का फ्लो और लेवल काफी ज्यादा रहता है.
ये भी पढ़ें:
Relationship Tips: हो जायें सचेत, इन बातों से पड़ती है भाई-बहन के रिश्तों में दरार