एक्सप्लोरर
Romantic Places In MP: ठंड में अपने पार्टनर के साथ यहां बिताएं हसीन पल, जानिए देश के दिल के रोमांटिक डेस्टिनेशन
Best places in MP for couples: अगर दिल्ली भारत का दिल है, तो मध्य प्रदेश भारत की जान है. यहां पर कई ऐसे टूरिस्ट प्लेस है, जहां पर हर साल हजारों लाखों लोग आते हैं.
![Romantic Places In MP: ठंड में अपने पार्टनर के साथ यहां बिताएं हसीन पल, जानिए देश के दिल के रोमांटिक डेस्टिनेशन Beautiful place of Madhya Pradesh to visit with your partner in this winter Romantic Places In MP: ठंड में अपने पार्टनर के साथ यहां बिताएं हसीन पल, जानिए देश के दिल के रोमांटिक डेस्टिनेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/84ef0af3c947f6386aab34ffa28d47f31669104312246506_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मध्य प्रदेश की इन रोमांटिक जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर
Romantic Destinations: लॉन्ग वीकेंड हो या फिर छुट्टियां, अपने हस्बैंड या फैमिली के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान सभी लोग बनाते हैं और सर्दियों में जब भी छुट्टियां होती हैं, तो मध्य प्रदेश की कुछ जगह है ऐसी हैं जहां पर एक बार आपको जरूर जाना चाहिए. यहां आपको कई सारे एडवेंचर, रोमांटिक प्लेस और इतिहास के बारे में जानने को मिलेगा. तो चलिए हम आपको बताते हैं 10 ऐसी जगह जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ अपना वीकेंड प्लान कर सकते हैं.
खजुराहो
खजुराहो पूरे विश्व में बेहद प्रसिद्ध है, यहां दुनिया भर के लोग आते हैं. खजुराहो के मंदिरों में कामसूत्र की रहस्यमई दुनिया लोगों को आकर्षित करती है. यह छतरपुर जिले के छोटे से गांव में बसा हुआ है, लेकिन विश्व प्रसिद्ध है. अपने पार्टनर के साथ यहां छुट्टियां बिताना बेहद मजेदार हो सकता है.
पचमढ़ी
सर्दियों के मौसम में रोमांटिक वेकेशन के लिए आप पचमढ़ी जा सकते हैं. यह होशंगाबाद जिले में स्थित बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां का बी फॉल्स, सनसेट पॉइंट, धूपगढ़, डचेस फॉल्स घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है.
कान्हा नेशनल पार्क
अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी एडवेंचर ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो कान्हा नेशनल पार्क जा सकते हैं. यह मंडला जिले में स्थित है और यहां आपको कई विलुप्त प्रजातियों के जानवर देखने को मिल सकते हैं. यहां पर सनसेट पॉइंट, बर्ड वाचिंग और बाघ भ्रमण क्षेत्र देखने लायक है.
ओरछा
झांसी से 16 किलोमीटर दूर बेतवा नदी के पास स्थित ओरछा घूमने लायक बहुत अच्छी जगह है. आप शनिवार-रविवार को अपने पार्टनर के साथ यहां पर जा सकते हैं. यहां पर शीश महल, फूलबाग, राय प्रवीण महल, जहांगीर महल जैसे कई आकर्षण आकर्षक केंद्र है.
ओंकारेश्वर
मध्य प्रदेश की धरती पर दो ज्योतिर्लिंग बने हैं. जिसमें से एक है ओंकारेश्वर. तीर्थ स्थान होने के अलावा यहां पर प्राकृतिक सुंदरता और इतिहास से जुड़ी कई चीजें आपको देखने को मिल सकती हैं. ऐसे में आप यहां आने का प्लान कर सकते हैं.
सांची
सांची बौद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है, जहां पर स्तूप और बौद्ध स्मारक बनी हुई हैं. यहां आप 1 दिन के लिए आ सकते हैं और इस जगह का लुत्फ उठा सकते हैं.
उज्जैन
जैसा कि आपने बताया कि मध्यप्रदेश में 2 ज्योतिर्लिंग है एक ओंकारेश्वर दूसरा महाकालेश्वर. इसे महाकाल की नगरी भी कहा जाता है. यहां आपको कई सारे धार्मिक स्थलों के साथ आसपास कई सारे रिजॉर्ट्स भी मिलेंगे, जहां आप अपना वीकेंड एंजॉय कर सकते हैं.
इंदौर
इंदौर भारत का सबसे साफ सुथरा शहर है. ऐसे में एक बार इसे देखना तो बनता है. साफ सफाई नहीं इंदौर का खाना, सराफा बाजार और यहां की शॉपिंग गजब की है. ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ 1 दिन इंदौर घूमने जरूर है.
भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को हम इस लिस्ट में कैसे शामिल नहीं करें. तालों के इस शहर की खूबसूरती देखते ही बनती है, जो लोग यहां रहते हैं वह तो इसकी प्राकृतिक सुंदरता से भली-भांति वाकिफ है, लेकिन अगर अब तक आपने भोपाल की खूबसूरती नहीं देखी है तो यहां एक बार जरूर आए. यहां बड़ा तालाब, वन विहार, भीमबेटका गुफाएं और कई सारी खूबसूरत जगह हैं.
मांडू
मध्यप्रदेश में आकर अगर आप उत्तराखंड जैसा फील करना चाहते हैं, तो एक बार मांडू जरूर जाएं. मालवा पठार के अंदर 20 वर्ग किलोमीटर में स्थित यह एक ऐतिहासिक खूबसूरत धरोहर है. जहां पर आपको शिप कैसल, रूपमती महल, बाज बहादुर का महल, रीवा कुंड, दारा खाना का मकबरा और कई खूबसूरत जगह देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)