Bachelor Party: बजट में करनी हैं बैचलर पार्टी, जानें बेस्ट डेस्टिनेशन की लिस्ट
Best Destination: आज आपको कुछ ऐसे बेस्ट प्लेसेस के नाम बता रहे हैं जहां आप एक दम चिल हो कर अपनी बैचलर पार्टी एन्जवॉय कर सकते हैं. चलिए फिर देर किया बात की आइए जानते हैं इन बजट फ्रेंडली प्लेसेस के नाम.
Best Destination: शादी से पहले आजकल बैचलर पार्टी(Bachelor Party ) का ट्रेंड चल गया है. जिसे हर कोई फॉलो करना चाहता है. यह जरूरी नहीं है कि सबका बजट एक सा हो पर इच्छा तो वही है. आप टेंशन नहीं लीजिए बस घूमने की जगह का सलेक्शन कीजिए. जी बिलकुल आज हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट प्लेसेस के नाम बता रहे हैं जहां आप एक दम चिल हो कर अपनी बैचलर पार्टी एन्जवॉय कर सकते हैं. चलिए फिर देर किया बात की आइए जानते हैं इन बजट फ्रेंडली प्लेसेस(Budget Friendly Places) के नाम.
गोवा
अगर आपका ग्रूप नाईट पार्टी एन्जवॉय करने का शौकीन है तो आपके लिए गोवा सबसे बेस्ट रहेगा. यहां पर सस्ती बीयर, सी फूड, लाइव म्यूजिक और लाइव पार्टी के साथ आप अपने दिन को यादगार बना सकते हैं. यहां स्टे के लिए आपको कई सस्ते ऑप्शन मिल जाएंगे साथ ही जगह को एक्सप्लोर करने के लिए आप दोस्तों के साथ स्कूटी या कार भी किराए पर ले सकते हैं.
शिमला
अगर आपका बैचलर ग्रूप नेचर का प्रेमी है तो आपके लिए शिमला सबसे सही ऑप्शन है. आप यहां के कुछ फेमस डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां पर आप कैम्पिंग का भी मजा ले सकते हैं. साथ ही यहां के लोकल फूड का भी आप स्वाद चख सकते हैं.
देहरादून
अगर आपका मन है कि आप खूबसूरत वादियों के बीच अपनी बैचलर पार्टी एन्जवॉय करें तो देहरादून से बेहतर जगह और कोई हो ही नहीं सकती. पार्टी करने के लिए आपको यहां पर कई ऑप्शन मिल जाएंगे. यहां पर आप 2 से 3 दिन में वापस लौट सकते हैं.
ऋषिकेश
अगर आप कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं तो आप ऋषिकेश का रूख कर सकते हैं. यहां आपको रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग और भी ऐसे कई एडवेंचर चीजें करने के लिए मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ एन्जवॉय कर सकते हैं. साथ ही यहां का खूबसूरत और शांतिपूर्ण नजारा आपके कैमरे और दिल को खूब भाएगा.
Glowing Skin: चमचमाती स्किन पाने के लिए अपनाएं ये तरीके, खूबसूरती के लोग कायल हो जाएंगे