New Year Trip: नया साल आने में अब बस कुछ ही दिन बचा है, हर कोई नए साल पर अपने और अपने करीबियों के लिए कुछ अच्छा और खास करना चाहता है, ऐसे में एक छोटी सी परिवार के साथ ट्रिप हो जाए तो क्या बात है. वहीं अब जनवरी है तो ठंड की वजह से बच्चों की छुट्टी भी पड़ रही है..ऐसे में कहीं दूर जाकर आपको अपने परिवार के साथ फुर्सत के पल बिताना चाहिए, लेकिन आपको बजट की चिंता है तो इसकी चिंता छोड़ दीजिए, क्योंकि हम आपको कुछ ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहां आप ज्यादा पैसे खर्च किए बिना ही परिवार के साथ शानदार हॉलिडे बिता सकते हैं आइए जानते हैं उनके बारे में...
लैंसडाउन-उत्तराखंड में घूमने के लिए तो काफी सारी जगह है लेकिन परिवार के साथ अगर छुट्टी मनाने जा रहे हैं तो आप उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत और छोटा शहर लैंसडाउन जाइए.प्रकृति के नजारे देख आप और आपका पूरा परिवार झून उठेगा. दिल्ली से पहुंचने में यहां महेश 6 से 7 घंटे लगते हैं. दिल्ली से लैंसडाउन की दूरी 260 किलोमीटर है, यहां जाने के लिए फ्लाइट ट्रेन और बस रूट भी है लेकिन सबसे ज्यादा लोग रोडट्रिप लेना पसंद करते हैं. आपको यहां होटल 1500से ₹3000 तक मिल सकते हैं, जहां आपको हर तरह की सुविधा मिलेगी. नेटवर्क की थोड़ी प्रॉब्लम हो सकती है, तो जिओ वाला सिम जरूर अपने पास रखें.यहां घूमने के लिए बहुत सारी जगह है, आप सेंट मैरी चर्च, वॉर मेमोरियल, दरवान सिंह म्यूजियम, भीम पकोड़ा, दुर्गा देवी मंदिर देख सकते हैं.
ऋषिकेश-नए साल पर अगर परिवार के साथ घूमने जाना चाहते हैं,तो ऋषिकेश से अच्छी जगह कोई हो ही नहीं सकती.क्योंकि यह नजदीक भी है. ऋषिकेश को भारत की रोमांचक आध्यात्मिक योग और ध्यान की राजधानी कहा जाता है, परिवार के लिए इससे बढ़िया जगह कुछ और हो ही नहीं सकती. ऋषिकेश काफी बजट फ्रेंडली विकल्प है इसके अलावा यहां एक्सप्लोर करने के लिए और भी बहुत कुछ है.आप यहां राम झूला का भी पूरा मजा ले सकते हैं.यहां मौजूद राजाजी नेशनल पार्क में भी आप घूम सकते हैं. यहां आप गंगा आरती जंपिंग हाइट्स त्रिवेणी घाट गीता भवन नीलकंठ मंदिर बीटल्स आश्रम भी घूम सकते हैं.रिवर राफ्टिंग भी कर सकते हैं.अगर आप यहां रिजॉर्ट बुकिंग करते हैं तो आपको 1000 से 1500 रिजल्ट आसानी से मिल जाएगा
हम्पी-आप साउथ साइड भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां हम्पी सबसे खूबसूरत जगह है. ये काफी बजट फ्रेंडली प्लेस है, परिवार के साथ आपके यहां अच्छा समय बिता सकते हैं. यहां घूमने के लिए काफी जगह है, जिसमें विरुपाक्ष मंदिर, विट्ठल मंदिर हाथी अस्तबल, रॉयल क्वीन बाथ, लोटस पैलेस, मतंग हिल हंपी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और भी कई कुछ है जो परिवार को काफी रोमांचक लगेगा. हंपी को एक्सप्लोर करने की औसत लागत 800 से 1500 प्रतिदिन के बीच है. सारी सुविधाओं के साथ अगर आप रूम बुक कर रहे हैं तो आपको इसकी कीमत 1200 रुपय पड़ेगी.
कसोल-वादियों से प्यार है तो हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए सबसे खूबसूरत है. हिमाचल का कसोल घूमना परिवार के साथ बेहतरीन ऑप्शन रहेगा. दिल्ली से कसोल के लिए वोल्वो बस जाती है जिसका टिकट करीब ₹1000 तक का होता है और यहां होटल ₹500 में मिल जाते हैं. अपने बजट के मुताबिक आप होटल बुक कर सकते हैं और आपको कम बजट में रेस्टोरेंट भी मिल जाएंगे तो इससे अच्छी जगह परिवार के लिए क्या हो सकती है
जयपुर-पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर भी परिवार के साथ घूमने के लिए एक बढ़िया डेस्टिनेशन है. ऐतिहासिक किलो जिलों और महलों के लिए यह शहर दुनिया भर में मशहूर है.यही वजह है कि लोग यहां विदेशों से भी आते हैं. दिल्ली से जयपुर जाने के लिए मात्र 6 घंटे लगेंगे और तो और बस के टिकट बहुत सस्ते हैं जो ₹200 से शुरू होते हैं .इसके अलावा आप ट्रेन से भी बुकिंग कर सकते हैं, यहां आपको कई ऐसे होटल्स मिल जाएंगे जो ₹500 प्रतिदिन किराए पर मिल जाएंगे.. यहां खाने पीने में भी ज्यादा खर्चा नहीं होता है.
आगरा-अगर आप हेरिटेज में दिलचस्पी रखते हैं तो एक बार आपको परिवार को लेकर आगरा जरूर जाना चाहिए. यह दिल्ली से 200 किलोमीटर दूर यूपी में बसा है. यह ताजमहल के लिए भी जाना जाता है. अगर आप 1 दिन के समय में भी घूमने का ही प्लान बना रहे हैं तो आप यहां घूम सकेंगे. इसके पास में ही फतेहपुर सिकरी और मथुरा है, आप जहां आराम से परिवार के साथ घूम सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पेट में ज्यादा गैस बनने की समस्या हो रही है तो भोजन में खाएं ये फल और सब्जियां, दाल और चपाती से रहें दूर