Family Trip: फैमिली के साथ बिताना है कुछ वक्त तो ये है बेस्ट डेस्टिनेशंस
Best Destination: अगर आपको है घूमने का शौक तो हम आपको कुछ ऐसे डेस्टिनेशंस के बारे में बता रहें हैं जहां आप फैमिली के साथ भरपूर एन्जॉय कर सकते हैं.
Best Destination For Family: अगर आप अपनी बिजी लाइफ से ब्रेक लेकर परिवार के साथ समर हॉलिडे का प्लान कर रहें हैं तो हम आपकी कुछ मदद कर देते हैं. यहां आपको कुछ फैमिली डेस्टिनेशंस के बारे में बता रहें हैं. इन डेस्टिनेशंस को आप अपने वेकेशन के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं और एक शानदार हॉलिडे अपने परिवार के साथ बिता सकते हैं.
1. कूर्ग, कर्नाटका
कॉफ़ी प्लांटेशन, वाटरफॉल्स, हरियाली, के साथ कूर्ग एक ऐसी खूबसूरत जगह है, जहां आप अपने पेरेंट्स के साथ घूम सकते हैं.
2. जयपुर, राजस्थान
अगर आपके परिवार को इतिहास, कला, आर्किटेक्चर में दिलचस्पी है और उन्हें कलाकृतियों, चित्रकारी, कपड़े इकठ्टे करने का शोक है तो जयपुर उन्हें बहुत पसंद आएगा.
3. आगरा, उत्तरप्रदेश
अगर आपके पास बहुत अधिक समय नहीं है लेकिन अपने परिवार के साथ छुट्टी पर अवश्य जाना चाहते हैं तो आप उन्हें ताजमहल और फतेहपुर सिकरी दिखा सकते हैं.
4. वृन्दावन/मथुरा, उत्तरप्रदेश
यहां पर आप प्रेम मंदिर और मथुरा में स्थित श्री कृष्णभूमि मंदिर देख सकते हैं. यहां पर एक सरकारी म्यूज़ियम भी है, जिसमें बहुत सी कलाकृतियाँ आपको देखने को मिलेंगी.
5. कश्मीर, जम्मू और कश्मीर
'स्विट्ज़रलैंड ऑफ़ इंडिया' के नाम से जाना यह शहर आपके मन को बहुत शांति और सुकून पहुंचाएगा. यहां जाकर अगर आपको "कश्मीर की कली" फिल्म बहुत याद आए कश्मीरी गेट-अप में तैयार हो कर हाउसबोट पर तस्वीरें खिचवा सकते हैं.
6. शिल्लोंग, मेघालय
घाटियों, नदियों, जंगलों, झीलों, झरने, और पठारों से भरपूर इस शहर में आपको प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी, जिससे आप सभी मंतमुगध रह जायेंगे.
7. बोध गया, बिहार
कहा जाता है कि बिहार में यह वो स्थान है जहाँ भगवान बुद्ध ने प्रबोधन प्राप्त किया था. बुद्धिस्ट इतिहास और परम्परा से भरपूर यहां के मंदिर आपको बहुत आकर्षित करेंगे.
8. कसौली, हिमाचल प्रदेश
चंडीगढ़ से दिखने वाला छोटा सा यह हिल स्टेशन अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए बहुत अच्छी जगह है. कसौली में आप मंदिर, कसौली बैप्टिस्ट चर्च, सनसेट पॉइंट और बेहद सुंदर आर्किटेक्चर भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-