दिल्ली दो भागों में बांटी हुई है. एक नई दिल्ली और दूसरा पुरानी दिल्ली. अगर आप भी किसी काम से दिल्ली जा रहे हैं या दिल्ली में रहते तो आपको एक बार पुरानी दिल्ली की गलियों को जरूर देखना चाहिए. यहां खरीदारी के लिए कई विकल्प हैं. इसके अलावा आप पुरानी दिल्ली में स्वादिष्ट भोजन चख सकते हैं. इस स्थान पर कई ऐसे खाने की जगहें हैं जो कई साल पुरानी हैं. इन स्थानों का स्वादिष्ट खाना चखने दूर-दूर से लोग आते हैं.
जमा मस्जिद
आप जमा मस्जिद के पास जा कर स्वादिष्ट खाना चख सकते हैं. यहां आपको स्वादिष्ट बिरयानी का स्वाद चखने मिल जाएगा. अगर आप मटन खाने के शौकीन हैं तो इस स्थान पर जरूर जाएं. जमा मस्जिद के पास आप खरीदारी के लिए दारियागंज बाजार और मीना बाजार भी जा सकते हैं.
चांदनी चौक
चांदनी चौक खरीदारी के लिए एक बहुत ही प्रसिद्ध स्थान है. आप मेट्रो के जरिए यहां आसानी से पहुंच सकते हैं. यहां कई पुरानी मिठाई की दुकान है जहां से आप जलेबी, रबड़ी जैसी चीजें खा सकते हैं. इसके अलावा यहां की पुरानी दुकानों में उपलब्ध गोल गप्पे खाएं.
पहाड़गंज बाजार
पहाड़गंज बाजार खाने के मामले में भी काफी प्रसिद्ध है. यहां कई पुरानी दुकानें हैं जहां राजमा चावल, चुर-चुर नान और छोले भटूरे काफी प्रसिद्ध हैं. लोग खाने का स्वाद चखने के लिए दूर-दूर से यहां आते हैं.
फतेहपुरी मस्जिद
यहां आपको भारत की सबसे पुरानी मिठाई की दुकान मिलेगी. जहां आपको विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा. ये मिठाईयां देसी घी से बनाई जाती हैं.
नई सड़क
आपने कभी न कभी परांठे वाली गली के बारे में सुना होगा. यह गली चांदनी चौक की नई सड़क पर है. यहां आप घी में बने विभिन्न प्रकार के परांठे का स्वाद चख सकते हैं.
ये भी पढ़ें : हनीमून के लिए बेस्ट हैं मुंबई की ये रोमांटिक जगहें, अनमैरिड कपल भी बना सकते हैं घूमने का प्लान