Mp Hill Stations: गर्मी की छुट्टियां पड़ चुकी है.ऐसे में आप इस समर वेकेशन बच्चों को शिमला-मनाली से हटकर कहीं दूसरी अच्छी जगह ले जाने के लिए जगह तलाश कर रहे हैं तो हम आपको मध्य प्रदेश की कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स की जानकारी दे रहे हैं, जहां जाने के बाद आपका ट्रिप रोमांच से भर जाएगा और आप बहुत ही कम खर्चे में बेहतरीन वेकेशन बिता पाएंगे.आइए जानते हैं इनके बाेरे में...


पचमढ़ी हिल स्टेशन-मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में पचमढ़ी हिल स्टेशन मौजूद है. इसकी खूबसूरती की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. पचमढ़ी के घने जंगल तालाब, सुंदर वादियां देखने के लिए दुनिया भर के लोग यहां आते हैं. यहां मौजूद अप्सरा विहार एक बहुत ही आकर्षक स्थल है. यहां पर बहुत ही खूबसूरत झरना बहता है. इसके अलावा आप यहां महादेव हिल्स, प्रियदर्शनी पॉइंट, और सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान जैसी कई बेहतरीन जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं.


तामिया हिल- तामिया हिल मध्य प्रदेश के सबसे खूबसूरत और चर्चित हिल स्टेशन में से एक है. तामिया हिल सबसे ज्यादा हरी-भरी प्राकृतिक सुंदरता और सनसेट पॉइंट के लिए मशहूर है. जंगलों और खूबसूरत वादियों से घिरा ये स्थान गर्मी में राहत पहुंचाने के साथ ही अपने खूबसूरत नजारों से आप का मन मोह लेगा. आप यहाम पहुंचकर दर्शनीय स्थलों जैसे पातालकोट, वैली ट्राईबल म्यूजियम और सनसेट म्यूजियम का आनंद उठा सकते हैं.


शिवपुरी -समर वेकेशन में कुछ हटकर एक्सप्लोर करना है तो आपको वेकेशन मनाने के लिए शिवपुरी जरूर जाना चाहिए. यह वन्यजीव प्रेमियों के लिए एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. शिवपुरी में आप जाधव सागर झील घूमने के साथ-साथ चांदपाठा झील भी घूम सकते हैं. 


मांडू- मांडू भी मध्य प्रदेश की खूबसूरत दर्शनीय स्थलों में से एक है. आप यहां हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाने के साथ-साथ कई सारे खूबसूरत महलों का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां पर रेवा कुंड, रूपमती महल, जहाज महल और बाज बहादुर का महल मौजूद है.


 


ये भी पढ़ें: