नई-नई शादी के बाद हर कोई घूमने के लिए ऐसा ठिकाना ढूंढता है, जहां सुकून के साथ-साथ यादगार नजारे भी मिलें. ऐसे में हर कोई विदेश जाने की प्लानिंग करता है, लेकिन बजट की वजह से यह प्लान अमल में नहीं आ पाता. ऐसे में हम आपको भारत के ही कुछ ऐसे डेस्टिनेशंस से रूबरू करा रहे हैं, जो कम खर्च में ही विदेश का मजा दे देंगे. इन्हें देखकर आपकी बीवी भी यही बोलेगी कि ये कहां आ गए हम...
दिल लूटने में माहिर है कश्मीर
रोजा फिल्म का गाना ये हसीं वादियां ये खुला आसमां तो हर किसी के जेहन में आज भी ताजा है. यही वजह है कि जवां दिलों की पहली पसंद आज भी कश्मीर है, जहां बर्फीली वादियों के साथ-साथ बेपनाह हरियाली और ऊंची-ऊंची पहाड़ियां हर किसी को अपनी ओर खींचती हैं. इनके अलावा डल झील में शिकारे और फूलों से सजे हाउस बोट तो दिल ही लूट लेते हैं. कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फीले पहाड़ तो स्विट्जरलैंड की कमी पूरी कर देते हैं. अगर आप हनीमून के लिए विदेश जैसी लोकेशन ढूंढ रहे हैं तो कश्मीर बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.
कपल्स के लिए अनोखा है औली
हनीमून के लिए किसी अनोखी जगह पर जाना चाहते हैं तो औली आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है. पार्टनर की बांहों में बांहें डालकर दुनिया की सबसे ऊंची औली झील के किनारों पर सैर करना आपको रूमानियत के चरम पर पहुंचा देगा. वहीं, बर्फ से ढके पहाड़ स्कीइंग की ओर आपके कदम बढ़ा देंगे. यहां के खूबसूरत नजारे इतने दिलकश हैं कि आपका यहां से लौटने का दिल ही नहीं करेगा. यकीन मानिए औली की यह लोकेशन विदेशों को भी मात देती है.
अंडमान का तो अंदाज ही जुदा
नीला-नीला समंदर, भक्क सफेद रेत, हरा-भरा जंगल और हाथों में हाथ डाले दो जोड़े... यकीन मानिए हनीमून के लिए यह जगह इतनी खूबसूरत है कि रूमानियत हर तरफ बिखरी नजर आती है. यह जगह कोई और नहीं अंडमान निकोबार द्वीप समूह है. हनीमून के लिए अगर आप भी विदेश जैसी लोकेशन ढूंढ रहे हैं तो अंडमान से बेहतर ठिकाना कोई नहीं हो सकता. यहां हाथों में हाथ डालकर शाम के वक्त सूरज को विदाई देना कोई भी कपल मिस नहीं करना चाहता है और मौका हनीमून का हो तो इसे मिस करने का सवाल ही नहीं उठता.
शिलॉन्ग का तो कहना ही क्या?
हनीमून के लिए दिलकश ठिकाना ढूंढ रहे हैं तो शिलॉन्ग को लिस्ट में रखना लाजिमी है. हरी-भरी घाटियों से लेकर नीला-नीला आसमान, दूध जैसे झरने शिलॉन्ग को उस मुकाम पर पहुंचा देते हैं, जिसे कोई भी रोमांटिक कपल भुलाना नहीं चाहेगा. खास बात यह है कि शिलॉन्ग में ही देश का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल नोहकालीकाई वॉटरफॉल है, जिसका नजारा हर किसी को अपनी ओर खींच लेता है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस पहाड़ से कर सकते हैं चारों धाम के दर्शन, देख लीजिए यहां पहुंचने का रास्ता