नवरात्रि का त्योहार बहुत बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. चैत्र नवरात्रि इस बार 9 अप्रैल से शुरू हो रही है. बाजार में भी नवरात्रि के उत्सव की उत्सुकता दिखाई दे रही है. नवरात्रि से संबंधित सामान बाजार में बिकने लगे हैं. ऐसे में अगर आप भी नवरात्रि की खरीदारी करना चाहते हैं, तो हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताएंगे जहाँ से आप सामान सस्ते में खरीद सकते हैं.


सदर बाजार 


दिल्ली का सदर बाजार कम बजट वाली खरीदारी के लिए एक बहुत प्रसिद्ध स्थान है. यहाँ आपको माँ के श्रृंगार के आइटम से लेकर कन्या पूजा के आइटम तक सब कुछ बहुत सस्ते दामों में मिलेगा. इसके साथ ही यहाँ से आप घर की सजावटी आइटम भी खरीद सकते हैं और कहीं करबा करने जाते हैं तो आप अपने लिए अच्छी-अच्छी चीजें भी खरीद सकते हैं.


करोल बाग 


करोल बाग मार्केट दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए स्वर्ग के समान है. यहां आप बहुत सस्ते दामों में सामान लें सकते हैं. यहां आपको नवरात्रि से संबंधित हर आइटम बहुत सस्ते दामों में आसानी से मिल जाएगा. इसके साथ ही करोल बाग में एक छिपा हुआ बाजार भी है जिसका नाम टिप टॉप है. यहाँ से आप क्रॉकरी, घर की सजावट आदि चीजें भी खरीद सकते हैं.


पहाड़गंज बाजार


दिल्ली का पहाड़गंज बाजार यहां हमेशा लोगों की भीड़ रहती है. यहां खरीददारों के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है. यहाँ आपको नवरात्रि के दौरान माता के सभी आइटम आसानी से मिल जाएंगे. कन्या पूजा के आइटमों के अलावा यहाँ घर की सजावट, टेक्सटाइल, कपड़े, बैग, जूते आदि भी आसानी से उपलब्ध हैं.


लाजपत नगर


यहां कपड़ों और विभिन्न प्रकार के जूतों के साथ-साथ आपको नवरात्रि के कपड़े माता पूजा के आइटम और कन्या पूजा के उपहार आदि भी मिलेंगे. इसके अलावा यहां बहुत सारे खाने के लिए विकल्प हैं. अगर आप खरीदारी करते-करते थक जाते हैं, तो आप यहाँ कुछ खा भी सकते हैं.


सरोजिनी नगर मार्केट 


सरोजिनी नगर मार्केट दिल्ली के लोगों का जीवन है. यह बाजार नवरात्रि की खरीदारी के लिए सही है. पूजा आइटम, नारियल के प्लेट, चुनरी, लंचबॉक्स और प्लेट्स जैसी छोटी-छोटी उपहार, आपको यहाँ सस्ते दामों में आसानी से मिलेंगे. इसके अलावा आप इस बाजार से कई अन्य चीजें भी खरीद सकते हैं.


ये भी पढ़ें : गर्मी में भी इन जगहों पर पड़ती है बर्फ, मात्र 5 हजार में बना सकते हैं जाने का प्लान