मार्च के आखिरी हफ्ते में लंबी छुट्टियों का लें आनंद, इन 8 तीर्थ स्थल कर सकते हैं दर्शन
मार्च के आखिरी हफ्ते में लंबी छुट्टियां पड़ रही हैं. ऐसे में फैमिली या फ्रेंड्स के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. यह समय देश के प्रसिद्ध मंदिर और धार्मिक स्थल घूमने के लिए खास हो सकता है.

Top Spiritual Weekend Destinations : मार्च खत्म होने वाला है और जाते-जाते ढेर सारी छुट्टियों तोहफा देकर जा रहा है. 29 मार्च को शनिवार से वीकेंड शुरू हो रहा है और 30 मार्च को रविवार के साथ गुड़ी पड़वा है. 31 मार्च को ईद-उल-फितर की छुट्टी रहेगी. ऐसे में चार दिन का लंबा हॉलीडे रहेगा, जो घूमने के लिए एक परफेक्ट और बेहतरीन टाइम हो सकता है. खासकर अगर आप किसी तीर्थयात्रा (Pilgrimage Tour) का प्लान बना रहे हैं. चूंकि इस समय मौसम सुहावना है और ज्यादातर जगहों पर भीड़ भी कम रहती है. ऐसे में आप फेमस मंदिर जाकर अच्छी तरह दर्शन कर सकते हैं और शांति के साथ आध्यात्मिक अनुभव पासकते हैं.
अगर आप मार्च के लास्ट वीकेंड पर किसी धार्मिक स्थल (Spiritual Destination) जाने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं कुछ दिव्य और अलौकिक तीर्थ स्थलों के बारे में, जहां का एक-एक पल पूरी जिंदगी यादगार बन सकता है.
1. वृंदावन और मथुरा
भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा और उनकी लीलाभूमि वृंदावन हिंदू श्रद्धालुओं के लिए सबसे खास जगहों में से एक है. यूपी की इस दिव्य जगह होली के बाद माहौल बेहद शांतिपूर्ण हो जाता है, जिससे यह मार्च के अंत में घूमने के लिए परफेक्ट जगह बन जाता है. यहां आप श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर, प्रेम मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, इस्कॉन टेंपल और बरसाने में राधा-रानी के दर्शन कर सकते हैं.
2. हरिद्वार और ऋषिकेश
उत्तराखंड में गंगा नदी के पवित्र तटों पर बसे दोनों स्थान आध्यात्मिक शांति और प्राकृतिक सुंदरता का बेहतरीन संगम हैं. हरिद्वार में गंगा आरती देखने का एक अलग ही आनंद है, जबकि ऋषिकेश में योग और ध्यान के लिए सबसे खास माहौल मिलता है. यहां हर की पौड़ी, लक्ष्मण झूला, नीलकंठ महादेव मंदिर समेत कई जगहों पर एक्सप्लोर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें - कितनी खतरनाक हो सकती है वजन घटाने वाली दवा मौनजारो, जान लें कैसे करेगी काम
3. तिरुपति
आंध्रप्रदेश में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर के लिए प्रसिद्ध तिरुमाला तिरुपति दुनिया के सबसे फेमस और अमीर मंदिरों में से एक है. भक्तों के लिए यह जगह अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करता है. यहां आप श्री वेंकटेश्वर मंदिर, श्रीवरि पदालु, श्री पद्मावती देवी मंदिर में दर्शन कर सकते हैं.
4. शिर्डी (महाराष्ट्र)
साईं बाबा के अनन्य भक्तों के लिए यह स्थान भक्ति और शांति का केंद्र है. यहां का माहौल इतना दिव्य होता है कि भक्तों को असीम शांति का अनुभव होता है. इस जगह शिर्डी साईं बाबा मंदिर के अलावा द्वारकामाई, चावड़ी मंदिर में दर्शन कर सकते हैं.
5. पुरी (ओडिशा)
भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी हिंदू धर्म के चार धामों में से एक है. यह जगह सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जानी जाती है. यहां की आकर्षक जगहों में श्री जगन्नाथ मंदिर, पुरी समुद्र तट, गुंडिचा मंदिर हैं.
6. रामेश्वरम (तमिलनाडु)
रामेश्वरम भी चार धामों में से एक है. हिंदू धर्म में इसे पवित्र तीर्थस्थल माना जाता है. यहां आकर रामायण से जुड़े कई पवित्र स्थलों के दर्शन किए जा सकते हैं. इस जगह आने वाले श्रद्धालु रामनाथस्वामी मंदिर, धनुषकोडी, पंचमुखी हनुमान मंदिर दर्शन कर सकते हैं.
7. अमृतसर (पंजाब)
स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) सिख धर्म का सबसे पवित्र स्थान है, जहां हर भक्त को अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव होता है. यहां का लंगर दुनिया में सबसे बड़ा मुफ्त लंगर माना जाता है. यहां आकर स्वर्ण मंदिर के अलावा जलियांवाला बाग, वाघा बॉर्डर भी घूमने जा सकते हैं.
8. उज्जैन महाकाल मंदिर
मध्यप्रदेश के की उज्जैन भगवान महाकालेश्वर की नगरी है, जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यहां महाकाल आरती दर्शन बेहद खास अनुभव होता है. यहां महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ काल भैरव मंदिर और हरसिद्धि माता मंदिर भी जा सकते हैं. कुछ ही दूरी पर एक और ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के भी दर्शन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
