Low Budget Trip: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी का सितम जारी है. ऐसे में लोग छुट्टियां मनाने के लिए ठंडी जगह पर जाना चाहते हैं. अगर आप भी इस गर्मी कम बजट में परिवार के साथ किसी ठंडी जगह पर सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशन की जानकारी दे रहे हैं जहां आपको जन्नत का एहसास होगा और आपके पॉकेट पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा तो चलिए जानते हैं इन जगहों के बारे में.


मसूरी  कम बजट में आप किसी ठंडी जगह पर छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो आपको मसूरी को अपने लिस्ट में शामिल कर लेना चाहिए. मसूरी उत्तराखंड में है और उत्तराखंड दिल्ली से काफी करीब है. यहां पर हरी भरी वादियां, खूबसूरत पहाड़ और यहां की ठंडी फिजा आपका मन मोह लेंगी. आप यहां पर दोस्तों, परिवार या फिर अपने पार्टनर के साथ आ सकते हैं. पार्टनर के साथ घूमने के लिए ये बेहद रोमांटिक जगह है. यहां एक्सप्लोर करने के लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है.सिर्फ 6 से 7 हजार रुपए में आप मसूरी के कई मशहूर जगह जैसे गन हिल पॉइंट, केंप्टी फॉल, मॉल रोड घूम सकते हैं.


मैक्लोडगंज महज 5 से 6 हजार रुपए की बजट में आप मैक्लोडगंज की खूबसूरती का एक्सपीरियंस उठा सकते हैं. ये एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. जहां आपको ठंडी हवा, खूबसूरत वादियों का नजारा देखने को मिलेगा. मैक्लोड़गंज में आपको तिब्बती कलर देखने को मिलेगा. दरअसल यहां आध्यात्मिक नेता दलाई लामा का घर है जिस वजह से यह हिल स्टेशन दुनिया भर में मशहूर है. यहां पर आप ट्रैकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.


चेरापूंजी गर्मियों के मौसम में चेरापूंजी घूमने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. यहां पर खूब सारी नदियां हैं और यहां पर हर वक्त बारिश होती रहती है. चेरापूंजी हमेशा बादलों की धुंध से सराबोर रहता है. यह कहना गलत नहीं होगा कि चेरापूंजी जाकर आपकी बादलों से दोस्ती जरूर हो जाएगी. ऐसा भी कहा जाता है कि यह एशिया की सबसे साफ जगह है. यह हिल स्टेशन बांग्लादेश की सीमा से जुड़ा हुआ है. नोहकलीकाई वॉटरफॉल चेरापूंजी की सबसे फेमस जगह है. हजारों फीट ऊपर से गिरता यह दूधिया झरना अपने आप में खूबसूरती की मिसाल है. आपको चेरापूंजी जरूर घूमने जाना चाहिए.


अल्मोड़ा-उत्तराखंड में मौजूद अल्मोड़ा भी आप छुट्टियां बिता सकते हैं. यह जगह भी काफी सस्ती और किफायती पड़ेगी. लगभग 5 से 10 हजार रुपए में आप अपने पूरे परिवार के साथ एक अच्छी ट्रिप प्लान कर सकते हैं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी.यहां पर कई ऐसे एडवेंचर एक्टिविटीज है जिसका लुत्फ आप उठा सकते हैं. रहने खाने में भी आपका ज्यादा खर्चा नहीं होता.


देहरादून-उत्तराखंड की राजधानी देहरादून भी गर्मी में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. कम बजट में आप यहां काफी अच्छी जगह घूम सकते हैं जैसे डाकू की गुफा, टपकेश्वर मंदिर, सहस्त्र धारा यहां की देखने लायक जगह में से एक है. आप यहां पहाड़ों और झीलों का भी मजा उठा सकते हैं, तो गर्मी में घूमने के लिए देहरादून की वादियों से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता.


यह भी पढ़ें