Places To Visit In Diwali: दिवाली की छुट्टियां कई लोगों के लिए वैकेशन प्लान करने का बेस्ट समय होती हैं. इस बीच मिलने वाली छुट्टियों में लोग अक्सर शनिवार और संडे को भी शामिल कर लेते हैं और पांच से सात दिन के टुअर पर निकल जाते हैं. अगर आप भी इस वैकेशन में इंडिया के अंदर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम लाए हैं इन जगहों की लिस्ट जहां आप दिवाली भी इंज्वॉय कर सकते हैं और छुट्टियां भी मना सकते हैं.


अयोध्या


भगवान श्रीराम की जन्म स्थली होने के कारण दिवाली पर इस स्थान की रौनक और जगमगाहट देखने लायक होती है. पिछली बार यहां दिवाली के दिन तीन लाख दिए एक साथ जलाए गए थे और ये ओकेजन गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया था.


अमृतसर


अमृतसर मुख्य तौर पर गोल्डन टेंपल के लिए जाना जाता है. यहां पर दिवाली बहुत ही अलग अंदाज में मनाई जाती है. अगर आप इस समय अमृतसर जाते हैं तो यहां होने वाली आतिशबाजी का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके साथ ही यहां जलने वाले दिए और लाइटें माहौल को बहुत ही खूबसूरत बना देते हैं.


वाराणसी


हिंदुओं के लिए इस जगह का खास महत्व है. अगर दिवाली के समय आप यहां आते हैं तो रात भर होने वाली आतिशबाजी का मजा ले सकते हैं. यहां दिवाली पर होने वाली गंगा आरती के साथ जब घाट पर सैकड़ों दिए और मोमबत्तियां जलती हैं (जिन्हें बाद में नदी में बहा दिया जाता है) तो ये नजारा देखने लायक होता है.


उदयपुर


दिवाली मनाने के लिए सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक उदयपुर है. इस जगह को दीवाली के दौरान, रोशनी और आतिशबाजी से सजाया और रोशन किया जाता है जो पिछोला नामक झील के ऊपर रिफलेक्ट होता है. यहां का दूसरा अट्रैक्शन उदयपुर लाइट फेस्टिवल है जो सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है.


इसी तरह दिवाली में इंडिया के अंदर जिन और जगहों पर घूमने जा सकते हैं, वे हैं जयपुर, गोआ, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, मदुरई, पुष्कर, गुजरात मैसूर और मुंबई आदि.


यह भी पढ़ें:-


Food Identification: इन 5 मसालों की शक्ल में रेत और भूसा तो नहीं खा रहे आप, जान लें असली-नकली का फर्क