Travel Tips: इस वीकएंड कतई कम नहीं होगी मस्ती, इन शहरों में रहने वालों के लिए ये हैं बेस्ट पॉइंट
Travel Points: गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने वाली हैं. अगर आप अब घूमने का प्लान बना रहे हैं तो देश के तीन बड़े शहरों के पास मौजूद बेस्ट पॉइंट की जानकारी देते हैं.
![Travel Tips: इस वीकएंड कतई कम नहीं होगी मस्ती, इन शहरों में रहने वालों के लिए ये हैं बेस्ट पॉइंट Best places to visit in India in June for a weekend getaway near Mumbai Delhi and Kolkata Travel Tips: इस वीकएंड कतई कम नहीं होगी मस्ती, इन शहरों में रहने वालों के लिए ये हैं बेस्ट पॉइंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/8168803036825ee7fce3ee203e23be841719236256622247_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने में बस एक हफ्ता बचा है. ऐसे में आप दिल्ली, मुंबई या कोलकाता में रहते हैं और वीकएंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये पॉइंट्स आपके लिए एकदम फिट रहेंगे. यहां न सिर्फ आपको सुकून मिलेगा, बल्कि मस्ती का ऐसा डोज मिलेगा, जो आपको जुलाई के लिए पूरी तरह रिफ्रेश कर देगा.
मुंबई के ये जेम्स तो देखे ही नहीं होंगे
मुंबई के आसपास टूरिस्ट प्लेसेज की बात हो तो हर कोई अलीबाग, माथेरान और लोनावला का ही जिक्र होता है. आइए आपको मुंबई के पास मौजूद ऐसे ठिकानों के बारे में बताते हैं, जो वीकएंड के लिए एकदम फिट हैं और जहां आपको सुकून मिलेगा.
मुंबई से महज चार घंटे की दूरी पर पुरुषवाड़ी गांव है. बारिश के मौसम में यहां का नजारा दिल जीत लेता है. मुंबई के जुहू और चौपाटी घूम-घूमकर थक चुके हैं तो वर्सोली बीच का रुख कर सकते हैं. इंडियन आर्मी का नेवेल बेस बन चुके इस बीच का साफ किनारा और शांत माहौल दिल लुभाने के लिए काफी है. अगर आप कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं तो कलसुबी की खूबसूरती किसी से भी कम नहीं है. यह महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी है, जिसकी ऊंचाई 5400 फीट है.
दिल्ली के पास कहां घूमें?
दिल्ली के आसपास घूमने की बात हो तो लोग ऋषिकेश, मसूरी, शिमला या मनाली का रुख करते हैं. आइए आपको दिल्ली के पास मौजूद ऐसे दिलकश ठिकानों के बारे में बताते हैं, जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा. दिल्ली से महज पांच घंटे की दूरी पर मोरनी हिल्स मौजूद है, जो पंचकूला के बाहरी इलाके में स्थित हैं.
यहां टिक्कर ताल फोर्ट, गढ़ी कोताहा फोर्ट और मासूमपुर फोर्ट देखने लायक ठिकाने हैं. इसके अलावा ठाकुर द्वार मंदिर तो किसी भी हाल में मिस नहीं करना चाहिए, जो 7वीं सदी की यादों को ताजा करता है. इसके अलावा आप नैनीताल के पास जा रहे हैं तो आपको एक बार जौलीकोट जरूर जाना चाहिए, क्योंकि इसी जगह स्वामी विवेकानंद और श्री अरबिंदो ने ध्यान लगाया था. बता दें कि जौलीकोट में कोलोनियल काल के कॉटेज बने हुए हैं, जिनमें रिटायर्ड ब्रिटिश आर्मी अफसर वॉरविक साहिब का बंगला बेहद मशहूर है. अगर एडवेंचर के शौकीन हैं तो आपको कालागढ़ टाइगर रिजर्व का रुख जरूर करना चाहिए. फैमिली ट्रिप के हिसाब से यह जगह एकदम परफेक्ट है.
कोलकाता के पास कहां घूमने जाएं?
कोलकाता के आसपास घूमना चाहते हैं तो मिदनापुर जिले के जूनपुट जा सकते हैं. यह एक ऐसा बीच डेस्टिनेशन है, जिसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं. सफेद रेत वाला यह खूबसूरत बीच किसी का भी दिल जीतने के लिए काफी है. इसके अलावा आप सोनाझुरी हाट का रुख भी कर सकते हैं. यहां शनिवार बाजार में शांतिनिकेतन के कलाकार बाजार में शानदार चीजें बेचने के लिए आते हैं. यह बाजार हर शनिवार कोपई नदी के किनारे सजता है. इसकसे अलावा बड़ा मंगवा ऐसा ऑफबीट प्लेस है, जो दार्जिलिंग जिले में मौजूद है. यह ठिकाना भी वीकएंड के लिए बेस्ट साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: एक बार जरूर खाना भारत के इन दो रेस्तरां का खाना, दुनिया के टॉप-100 रेस्तरां में हैं शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)