Romantic Destination For Couple: नए साल पर अपने पार्टनर के साथ आप कहीं जाना चाहती हैं तो आप को सुकून भरी जगह पर जाना चाहिए. भीड़भाड़ से दूर, शांत वातावरण में दो फुर्सत के पल अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहिए पिछले साल में हुए गिले शिकवे को दूर करने के लिए साल की शुरुआत में अपने करीबी के साथ वक्त गुजारने से अच्छा और क्या हो सकता है. अगर आप क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए ट्रिप का प्लान बना रही हैं, तो हम आपको कुछ खास बेहद सुकून और रोमांटिक डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं.
शिमला-पहाड़ों की रानी शिमला में अपने साथी के साथ घूमने का एक अलग ही मजा है. बर्फ से ढकी पहाड़ियों, हसीन वादियां और हरी घास के मैदान में आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकती हैं.यहां और भी कई शानदार नजारे हैं जो माहौल को और भी रोमांटिक बना देंगे, यहां आप एक हेरिटेज वॉक ले सकते हैं.
दार्जिलिंग- भीड़ से दूर सुकून के पल अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं तो आपको दार्जिलिंग जरूर जाना चाहिए. दार्जिलिंग अपने चाय के बागानों के लिए दुनिया भर में मशहूर है, यहां पार्टनर के साथ घूमने लायक कई शानदार और बेहद रोमांटिक जगह है, यहां का मौसम आपकी ट्रिप को बेहद यादगार और खूबसूरत बना सकता है
एलेप्पी-एलेप्पी कपल्स के लिए बहुत ही शानदार जगह है, आपको यहां आने के बाद पहाड़ों से भी अच्छा अनुभव होगा. एलेप्पी करेल में 7 वें सबसे बड़े शहर में से एक है. ये सुरम्य नहरों, बैकवाटर्स, समुद्र तटों, लैगून, से भरा है. वास्तव में इस जगह की सुंदरता का अनुभव करने के लिए आपको केरल के इस बोट हाउस पर समय बिताना चाहिए.यहां बोट हाउस में रात बिताना आपके लिए किसी यादगार लम्हे से कम नहीं साबित होगा. यहां आपको कोने-कोने में शांति और प्रकृति की सुंदरता देखने को मिलेगी. यहां आने के बाद आप अपने प्यार के और भी करीब है आ जाएंगे
मुन्नार-दक्षिण भारत मुन्नार भी एक बहुत ही खूबसूरत जगह में से एक है अक्सर यहां पर लोग हनीमून मनाने के लिए आते हैं ऐसे में आप ही अपने प्यार के साथ इस हसीन और खूबसूरत जगह पर अपनी यादें बना सकते हैं. मुन्नार के सुंदर पहाड़ और रात के समय आसमान में दिखते सितारे आपको इस जगह का दीवाना बना देंगे यहां आपको क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए शांत वातावरण मिलेगा यहां का लोकल फूड भी काफी अच्छा है और एक्सप्लोर करने के लिए भी कई जगह हैं.
ऊटी- ये टॉप हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है. यहां देखने के लिए कई खूबसूरत जगह हैं. यहां आने के बाद आपको दुनिया से भीड़ एक शांत वातावरण का एहसास होगा. यहां का मौसम भी काफी अच्छा रहता है, अक्टूबर से लेकर फरवरी तक का महीना यहां जाने के लिए परफेक्ट माना जाता है. यहां पर कई लेक वॉटरफॉल है, जहां की सुंदरता आपका मन मोह लेगी.
महाबलीपुरम-महाबलीपुरम भी आपके लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन होगा.सूरज रेट, समुंद्र तट और ऐतिहासिक स्मारकों को आप एक साथ देख सकते हैं. यहां के नीले समंदर को अपने पार्टनर के साथ देखना और बातें करना आपके लिए सबसे रोमांटिक एहसास होगा.
यह भी पढ़ें: पेट में ज्यादा गैस बनने की समस्या हो रही है तो भोजन में खाएं ये फल और सब्जियां, दाल और चपाती से रहें दूर