Butterfly Forest : अक्सर हम घूमने के लिए पहाड़ों और समुद्रों की ट्रिप प्लान करते हैं. लोग को पहाड़ों की खूबसूरती काफी पसंद होती है. वहीं, समुद्र के किनारे सुकून और मस्ती से गुजरता है. वहीं, अगर आप नैचर की खूबसूरती को देखकर खुश होना चाहते हैं तो कर्नाटक की बटरफ्लाई फॉरेस्ट की सैर जरूर करें. यहां आपको हजारों किस्म की तितलियां नजर आएगी, जहां पर पक्षियों की चहचहाहट और हरियाली के बीच वक्त गुजारने को मिलता है. यह आपके मन को काफी खुशी और शांति प्रदान करता है.  दक्षिण भारत के कर्नाटक में स्थित बटरफ्लाई घने जंगलों में से एक है. यह जगंल कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़, कोडागु और मलनाड से घिरा हुआ है. 


क्या है बटरफ्लाई फॉरेस्ट का नाम?


कर्नाटक के इस खूबसूरत बटरफ्लाई फॉरेस्ट का नाम ‘बिसले घाट’ है. इस जंगल की खासियत यह है कि यहां आपको लाखों तितलियां देखने को मिलेंगी. खासतौर पर मॉनसून के सीजन में आपको कई तरह की प्रवासी तितलियां देखने को मिलती हैं. इस जंगल में कॉमन जे, प्लेन टाइगर, कॉमन कैस्टर, कॉमन ग्लास यलो, लाइन ब्लू, बलका पेरट, डिंगी स्विफ्ट, स्पॉटेड पैरटआदि तितलियों की वैरायटी मौजूद होती हैं. इसके यहां आपको हजारों किस्म के पक्षि भी देखने को मिल सकते हैं. 


कैसे पहुंचे बटरफ्लाई फाॅरेस्ट?


बटरफ्लाई फॉरेस्ट जाने के लिए आपको कर्नाटक के हासन जिले के सकलेशपुर में जाना होगा. इसके बाद यहां से आपको टैक्सी या फिर बस की मदद से बिसले घाट जाना होगा. यह  सकलेशपुर से करीब दूरी 250 किलोमीटर है.


कब घूमें बिसले घाट 


यदि आपको नेचर के साथ समय बिताना अच्छा लगता है तो आप इस जंगम में किसी भी समय आ सकता है. हालांकि, मॉनसून में बिसले घाट की खूबसूरती काफी अच्छी लगती है. यहां पर आपको बारिश में कई वैरायटीज की पक्षियां देखने को मिल सकती हैं. 


यह भी पढ़ें: 


अपने बुढ़ापे में आप स्मार्ट रहेंगे या पेशेंट बनेंगे, उम्र से ज्यादा इस पर निर्भर करती है ये बात


मॉनसून में अक्सर गड़बड़ हो जाता है पेट, अपनाएं ये घरेलू उपाय