Mumbai की इन जगहों पर मिलता है बेस्ट वड़ा पाव, जीवन भर नहीं भूल पाएंगे स्वाद
मुंबई के लोगों के जीभ पर वड़ा पाव का स्वाद बना रहता है. मुंबई में कौन से वड़ा पाव की दुकानें प्रसिद्ध हैं.आइए जानते हैं विस्तार से.
मुंबई का नाम सुनते ही हमे वड़ा पाव याद आता है. आप हर मुंबई की गली या कोने पर इस स्वादिष्ट वड़ा पाव का स्वाद लें सकते हैं. इसके अलावा यह सस्ता भोजन भी है, इसलिए मुंबई या महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में इसे खाने वालों की कमी नहीं है. वड़ा पाव मसालों के साथ तैयार किया जाता है और इसका स्वाद मुंबई के लोगों के जीभ पर बना रहता है. मुंबई में कौन से वड़ा पाव की दुकानें प्रसिद्ध हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.
अशोक वड़ा पाव
अशोक वड़ा पाव दुकान किर्ति कॉलेज के पास है. जो दादर मुंबई में स्थित है और यह मुंबई में सबसे पसंदीदा वड़ा पाव दुकान मानी जाती है. स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटक भी यहां वड़ा पाव का स्वाद जरूर लेते हैं.
बाबू वड़ा पाव
बाबू वड़ा पाव वाईल पार्ले ईस्ट मुंबई में एक प्रसिद्ध दुकान है, जिसे 1964 में शुरू किया गया था. यहां वड़ा पाव के साथ उपलब्ध चटनी और हरी मिर्च का आनंद लेने के लिए लोग यहां आते हैं.
गजानन वड़ा पाव
मुंबई के पश्चिमी पुलिस स्टेशन, नौपाड़ा में गजानन वड़ा पाव नाम की दुकान है. जो काफी ज्यादा फेमस है. यहां वड़ा पाव खाने के लोग बहुत ज्यादा शौकीन हैं. यहां सर्वदा पाव के साथ परोसी चना आटा चटनी का स्वाद अद्भुत होता है.
नंदू वड़ा पाव
नंदू वड़ा पाव चेंबुर मुंबई में स्थित एक छोटी सी आउटलेट है, जहां यह स्वादिष्ट वड़ा पाव का स्वाद लगभग 20 साल से परोसा जा रहा है. यह स्थान आंटी वड़ा पाव के रूप में भी जाना जाता है. यहां की चटनी और मसालों का स्वाद काफी अलग होता है.
विठ्ठल वड़ा पाव
विठ्ठल एक ऐसा स्थान है जहां वड़ा लकड़ी पर भूनकर तैयार किया जाता है. इसे भटी वड़ा पाव भी कहा जाता है. अगर आप मुंबई जाएं तो इस अद्वितीय वड़ा पाव का अवश्य स्वाद लें.
ये भी पढ़ें : Summer Destination: गर्मी में बना लीजिए परिवार संग इस खूबसूरत जगह पर जाने का प्लान, बेशुमार है खूबसूरती