Waterfalls Around Mussoorie: अगर आप दिल्ली से नजदीक मसूरी(Mussoorie) घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उसके आसपास की जगहों को भी कवर करना ना भूलें. जी हां, वैसे तो आप मसूरी कई बार गर्मियों के छुट्टी में गए होंगे पर इस बार आप मसूरी के आस-पास की जगहों का मजा लीजिए.
हिल स्टेशन और पहाड़ों की रानी मसूरी घूमने के लिए कई लोग पहुंचते हैं. इस बार आप मसूरी से ही पास में पड़ता है भट्टा फॉल्स, वहां जाएं. यह जगह परिवार और दोस्तों के साथ एन्जवाॅय करने की बेस्ट जगह है. खूबसूरत नजारों के अलावा आप यहां स्विमिंग का भी मजा ले सकते हैं. इसके साथ ही यहां बच्चों के लिए झूले भी हैं साथ ही आसपास खाने पीने की चीजें हैं जिसका आप ट्रिप के दौरान लुत्फ उठा सकते हैं.
मसूरी में भट्टा फॉल्स
यह जगह पिकनिक डेस्टिनेशन के लिए जाना जाता है. यहां पर आपको बेहद खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे साथ ही नेचर के प्रेमी यहां पर खूब सारी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. कई टूरिस्ट तो यहां पर स्विमिंग का भी मजा लेते हैं. वहीं बच्चे लोग पानी में मस्ती करते हुए मैगी का स्वाद लेते हैं. यहां पर आप अपना बनाया हुआ खाना भी ले जा सकते हैं.
भट्टा फॉल्स रोपवे
यह रोपवे भट्टा गांव से फाॅल्स की ओर जाता है. यहां पर 12 सीटर केबल कार हैं. जिस पर बैठ कर आप नेचर के खूबसूरती का मजा ले सकते हैं. अगर आपको रोपवे से फाॅल्स नहीं पहुंचना तो आप रोड के रास्ते को चुन सकते हैं, लेकिन आप नेचर के प्रेमी है तो हम तो यही सलाह देंगे कि आप रोपवे के जरिए ही फाॅल तक जाएं.
कैसे पहुंचे भट्टा फॉल्स
मसूरी के करीबन 7 किलोमीटर की दूरी पर है यह भट्टा फॉल्स. आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं. यहां जाने के लिए आप बस या फिर टैक्सी की मदद ले सकते हैं. वहीं यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून है और एयरपोर्ट के लिए आप जाॅली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें- Alert: मोमोज खाने से एक शख्स की मौत, एम्स की चेतावनी- गलती से भी निगलने की ना करें कोशिश