Bihar to Vaishno Devi : शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने ही वाली है. 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक नवरात्र चलेंगे. इन 9 दिनों में मां वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है. भारी तादाद में भक्त मां के दर्शनों के लिए जाते हैं. इस दौरान पूरा कटरा की रौनक देखते ही बनती है, पूरा नजारा ही अलग नजर आता है.


बिहार (Bihar) से भी बड़ी संख्या में लोग मा वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.  अगर आप भी इस नवरात्र (Shardiya Navratri 2024) पटना या राज्य के किसी जगह से वैष्णो देवी जाने का प्लान बना रहे हैं तो चलिए बताते हैं कि बस-ट्रेन या फ्लाइट कौन सा तरीका सबसे आसान है...


यह भी पढ़ें : कितनी तेजी से बढ़ते हैं कैंसर सेल्स? ये होता है पूरा प्रोसेस




बिहार से वैष्णो देवी तक कैसे जाएं




पटना या बिहार के किसी जगह से वैष्णो देवी पहुंचना बेहद ही आसान है. सालभर बड़ी संख्या में भक्त राज्य से वैष्णो धाम जाते हैं. यहां से फ्लाइट, रेल या सड़क किसी तरह से आप वैष्णो देवी के मंदिर पहुंच सकते हैं. बाय रोड जाने के लिए आप अपनी कार या बस से सफर कर सकते हैं.




फ्लाइट से वैष्णो देवी की यात्रा




पटना से जम्मू तक के लिए हफ्ते में करीब 14 फ्लाइट हैं. इंडिगो एयरलाइंस, विस्तारा और स्पाइसजेट पटना (PAT) से जम्मू (IXJ) के लिए डेली दो बार उड़ान भरती हैं. जिसका एवरेज सफर साढ़े 5 घंटे का है. एक पैसेंजर का किराया 9,227 रुपए से लेकर 25,268 रुपए तक पड़ता है. अगर आप गया से फ्लाइट पकड़ना चाहते हैं तो 7 घंटे 25 मिनट का वक्त श्रीनगर पहुंचने में लगेगा, जिसका किराया 10,254 रुपए से लेकर 32,300  रुपए तक आ सकता है. फिर वहां से वैष्णो देवी तक जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: WHO की चेतावनी का भी नहीं पड़ा कोई असर, लगातार 'सफेद जहर' खा रहे भारत के लोग




ट्रेन से वैष्णो धाम की यात्रा




पटना जंक्शन से जम्मू तवी तक ट्रेन नंबर 12331 जाती है. यह ट्रेन हफ्ते में 5 दिन चलती है. करीब साढ़े 27 घंटे की यात्रा के बाद आप जम्मू पहुंच जाएंगे, जहां से वैष्णो देवी पहुंचना आसान है. ट्रेन से जाने का किराया 650 रुपए से लेकर 18,000 रुपए तक हो सकता है. यह ट्रेन के कोच के हिसाब से है.




बस से वैष्णों देवी तक सफर करना




अगर आप बस से वैष्णो देवी जाना चाहते हैं तो कुल दूरी 1,706.7 किलोमीटर पड़ेगी. नेशनल हाईवे 44 से होकर यात्रा पूरी की जाती है. पूरा सफर 34-35 घंटे का होता है. इसका किराया 2,657 रुपए से लेकर 10,365 रुपए तक आता है. 


ये भी पढ़ें: सिरदर्द होने पर आप भी तुरंत खा लेते हैं पेन किलर? जानें ऐसा करना कितना खतरनाक