गर्मियों की छुट्टियों में हर कोई अपने आसपास ऐसे टूरिस्ट स्पॉट खोजता है, जहां वह सुकून के कुछ पल बिता सके. आज हम आपको मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आसपास मौजूद नेचुरल ब्यूटी से रूबरू कराएंगे. यहां आपको न सिर्फ ढेर सारी हरियाली मिलेगी, बल्कि तमाम खूबसूरत नजारे आपका दिल जीत लेंगे.
बेहद खूबसूरत हैं अमरगढ़ वॉटरफॉल्स
भोपाल से महज 65 किलोमीटर दूर अमरगढ़ वॉटरफॉल है. इसके चारों तरफ आपको इतनी हरियाली नजर आएगी कि मन मोहित हो जाएगा. मॉनसून के दौरान तो यहां की खूबसूरती हर किसी का दिल जीत लेती है. 50 फीट की ऊंचाई से गिरते झरने को देखने के बाद यहां से जाने का मन ही नहीं करता.
महादेव पानी वॉटरफॉल्स भी किसी से कम नहीं
भोपाल से अगर आप 25 किलोमीटर का सफर करते हैं तो महादेव पानी वॉटरफॉल्स जा सकते हैं. यह भी भोपाल के आसपास मौजूद खूबसूरत जगहों में से एक है. 100 फीट ऊंचा झरना और चारों तरह हरियाली से यहां का नजारा इतना खूबसूरत हो जाता है कि एक अलग ही दुनिया नजर आती है.
भोजपुर मंदिर जीत लेगा दिल
हरियाली के साथ-साथ धर्म में भी दिलचस्पी है तो भोजपुर मंदिर का रुख कर सकते हैं. भोपाल से करीब 32 किलोमीटर दूर मौजूद इस शिव मंदिर का निर्माण परमार राजा भोज ने 11वीं शताब्दी में कराया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह मंदिर आज तक अधूरा बना हुआ है. कहा जाता है कि इस मंदिर को सिर्फ एक रात में बनाया जाना था, लेकिन सूर्योदय तक काम पूरा नहीं हो पाया, जिसके बाद निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया. दावा तो यह भी किया जाता है कि यहां मौजूद शिवलिंग दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग है. मॉनसून के मौसम में यहां की हरियाली दिल जीत लेती है.
भीमबेटका की गुफाएं भी एकदम अनोखी
इतिहास से रूबरू होने का शौक रखते हैं तोा भीमबेटका की गुफाओं में छुट्टियां मना सकते हैं. भीमबेटका की गुफाएं भोपाल से करीब 45 किलोमीटर दूर मौजूद हैं और करीब 30 हजार साल पुरानी हैं. दावा किया जाता है कि इस जगह का नाम महाभारत के भीम के नाम पर खा गया. यूनेस्को ने इस गुफाओं को विश्व धरोहर की सूची में शामिल कर रखा है.
सांची स्तूप में मिलता है सुकून
भोपाल से अगर 100 किलोमीटर दूर का सफर करते हैं तो आप सांची स्तूप देखने जा सकते हैं. सम्राट अशोक ने इसका निर्माण तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में कराया था. इसे देश के प्रमुख बौद्ध स्मारकों की सूची में रखा गया है. कहा जाता है कि इस स्तूप के विशाल गुंबद में एक तिजोरी है, जिसमें भगवान बुद्ध के अवशेष हैं.
यह भी पढ़ें: सिर्फ मसाज के लिए नहीं, इन खूबसूरत पॉइंट्स को देखने भी जा सकते हैं बैंकॉक, IRCTC सस्ते में करा रहा सैर