एक्सप्लोरर
Advertisement
Budget Friendly Tips: जेब में 5 हजार रुपये डालकर ले जाएं और ये 5 बेस्ट जगहें घूम आएं
Traveling Tips: भारत की उन जगहों के बारें में जानिए जहां जाना बेहद ही सस्ता और शानदार होता है. अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये टूरिस्ट प्लेस आपके ट्रिप को मजेदार बना सकता है...
Traveling: अगर आप बहुत घुमक्कड़ किस्म के हैं, लेकिन बजट के चक्कर में इस सुहावने मौसम में घूमने का लुत्फ नहीं ले पा रहे हैं तो हम लेकर आए हैं आपकी समस्या का समाधान. जी हां, अपने देश में ऐसे कई टूरिस्ट प्लेस (Tourist place) हैं, जहां घूमने के लिए बहुत पैसा खर्च नहीं करना पड़ता. मात्र पांच हजार रुपये काफी हैं इन जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए. इसमें न सिर्फ आपका घूमना होगा, बल्कि इतने में रहना और खाना भी हो जाएगा. आइए जानते हैं कौन से ऐसे प्लेस हैं.
ऋषिकेश
ऋषिकेश एडवेंचर लवर्स के लिए परफेक्ट जगह है. यहां ट्रेन और बस के जरिए पहुंचा जा सकता है. ऋषिकेश में आप आश्रम और हॉस्टल में स्टे कर सकते हैं, जहां रोज का खर्च सिर्फ 200 रुपये ही है. यहां रोड साइड बने स्ट्रीट फूड कियोस्क पर खाना टेस्टी और बजट फ्रेंडली होता है. योगा शहर के रूप फेमस इस शहर में आप प्राइवेट बस के जरिए घूम सकते हैं.
वृंदावन
वृंदावन में सिर्फ मंदिर ही नहीं है. यहां एक्सप्लोर करने के लिए कई खूबसूरत स्पॉट हैं. यहां आपको रहने के लिए होटल बहुत कम रेट में मिल जाते हैं. यहां पर एक दिन का होटल का किराया सिर्फ 500 रुपये है. घूमने के लिए लोकल ऑटो की मदद ले सकते हैं.
कसौली
कसौली आने के लिए आप दिल्ली से कालका तक ट्रेन से सफर कर सकते हैं. यहां से कसौली के लिए शेयरिंग टैक्सी मिल जाती है. यहां पॉकेट फ्रेंडली होटल और लॉज भी मिल जाएंगे. कसौली एक छोटी सी जगह है, जहां आप आसानी से पैदल भी घूम सकते हैं. यहां आप मॉल रोड पर कम दाम में टेस्टी खाने का लुत्फ उठा सकते हैं.
लैंसडाउन
लैंसडाउन के खूबसूरत नजारों में आप कहीं खो जाएंगे. दिल्ली से आपको कोटद्वार आना होगा. यहां से लोकल बस आपको सीधे लैंसडाउन पहुंचा देगी. यहां ठहरने के लिए आपको होटल 1000 से 1500 रुपये तक मिल जाएगा.
बनारस
बनारस एक बहुत पुराना खूबसूरत शहर है जहां मन को सुकून मिलता है. शाम की गंगा आरती की तो बात ही निराली है. यहां आपको ठहरने के लिए कई बजट फ्रेंडली ऑप्शन मिल जाएंगे. बनारस एक ऐसा शहर है, जहां आप हर दिन मात्र 300 रुपए में ही रह सकते हैं. यहां खाने-पीने की चिंता करने की तो कोई वजह ही नहीं है, कई विकल्प मिलते हैं. घूमने के लिए शेयरिंग ऑटो या बस तो है ही.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion