Travel Info: जहां यूरोप का नाम लिया जाए तो समझ जाना चाहिए कि बात खूबसूरती की हो रही है क्योंकि यूरोप अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. पूरे विश्व के पर्यटक यूरोप को घूमना पसंद करते हैं. बहुत से लोग यहाँ छुट्टियां मनाने आते हैं.अगर आप भी एक ट्रिप प्लान कर रहे है लेकिन आपके पास यूरोप तक जाने का बजट नहीं है तो चिंता बिल्कुल मत कीजिए. आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताऐंगे जहां आप अपने बजट के हिसाब से यूरोप घूमने का मजा ले सकतें हैं.यह स्थान आपको बिलकुल यूरोप वाली वाइब देंगे. आपको ऐसा लगेगा कि आप यूरोप में ही हैं.
1.फोंटेनहौस (गोवा) (Fontenhaus)
अगर आप भारत में यूरोप घूमना चाहतें हैं, तो Fontenhaus जरूर जाएं. यहां के मकान यूरोपीय शैली में बने हैं. घर की दीवारों का रंग बिल्कुल यूरोपीय देशों जैसा है. यह स्थान गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 25 किमी की दूरी पर है.
2.लक्षद्वीप
लक्षद्वीप भारत में स्थित है. लेकिन फ्रेंच पोलिनेशिया जैसा दिखता है. यदि आपने कभी फ्रेंच पोलिनेशिया जाने का सपना देखा है, तो आप कम खर्च में यहाँ जा सकते हैं.
3.कश्मीर
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. कश्मीर में स्थित ट्यूलिप गार्डन और डल झील पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं. कश्मीर में फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, दाचीगाम नेशनल पार्क हैं. सर्दियों में यहाँ की बर्फबारी आपको यूरोप जैसा महसूस करवाएंगी.
4.नासिक
नासिक एक पवित्र और धार्मिक स्थान है. इसे आस्था का शहर भी कहा जाता है जहाँ श्रद्धालु जाना पसंद करते है. आपको बता दें कि नासिक में प्रमुख स्थान शिरडी, सोमेश्वर मंदिर, कालाराम मंदिर, सुंदरनारायण मंदिर, पंचवटी हैं. आपको जानकर अच्छा लगेगा कि इस शहर की सुंदरता देखने लायक है. आपको यहाँ जरूर जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें-