Mcleod ganj Budget Trip : भारत के अधिकत्तर  लोग पहाड़ी राज्यों को घूमना पसंद करते हैं. क्योंकि पहाड़ों में लोग सुकुन ढूढंने जाते हैं. यही कारण है कि यहां के होटल्स की बुकिंग फुल रहती है. जहां हिमाचल  शिमला, मनाली हिल स्टेशन के नाम से फेमस हैं वहीं उत्तराखंड भी खूबसूरती में कम नहीं हैं. तो अगर आप कोई शानदार ट्रिप प्लान कर रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है तो आप मैक्लोड गंज जा सकते हैं. यहां पर आप अपनी फैमिली के साथ मात्र 5000 रूपए में घूम सकते हैं. आपका सवाल होगा, कैसे, तो चलिए आपको बताते है.

 

1.मैक्लोडगंज कैसे जाएँ ?

मैक्लोडगंज जाने के लिए आप ट्रेन ले सकते हैं.यह सबसे बेस्ट ट्रांसपोर्ट है जिसमें आपको टिकट भी सस्ती मिलेगी.आप नई दिल्ली से पठानकोट के लिए ट्रेन ले सकते हैं. पठानकोट तक का किराया आपको 300 से 500 रूपए के बीच पड़ेगा. वहीं पठानकोट से आपको बस लेनी पड़ेगी मैक्लोडगंज तक के लिए जिसका किराया लगभग 200 से 300 रूपए होगा. पठानकोट से मैक्लोडगंज की दूरी करीबन 89 किमी है. टोटल देखें तो आपको लगभग 600-700 रुपए तक का खर्च आएगा.

 

2.ठहरने के लिए होस्टल लें

यहां आप होटल की बुकिंग करेंगे तो आपको बहुत मंहगा पड़ जाएगा. यहां कि होटल्स का रेट लगभग 2000 से 3000 रूपए है वहीं आप होस्टल्स बुक करेंगे तो आपका काम मात्र 500 से 600 रूपए में हो जाएगा. होस्टल्स में फैसिलिटिज भी अच्छी रहती है.

 

3.लोकल फूड ट्राई करें

यहां पर खाने की भरमार है. आपको यहाँ खाने की समस्या नहीं होंगी. शहर में आपको बहुत से फूड स्टॉल्स लगे मिल जाएंगे. वहीं यहां पर बहुत से ढाबे भी हैं जहां आप कम बजट में खाना खा सकते हैं. खाने पर आपका 1000 तक खर्च हो जाएगा.

 

4.लोकल ट्रांसपोर्ट

यहां पर आप घूमने के लिए लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें क्योंकि कैब या टैक्सी आपकी जेब को खाली कर देगी. लोकल टैक्सी से आप त्रिउंड तक, भागसूनाग झरना और दलाई लामा मंदिर जैसी जगहों तक 900 से 1200 के बीच जा पाऐंगे.

 

ये भी पढें-